Police Files, Chandigarh – 10 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 10.07.2021

Two arrested for theft

Hardeep Singh R/o # 4844, Sector 38, West, DMC, Chandigarh reported that Sahil @ Shinda who stole away 3 mobile phones from complainants Booth No. 130, sector 22, Chandigarh on 09.07.2021. A case FIR No.107 U/S 380, added 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Later on accused Sahil @ Shinda R/o # 461, Sector 40, Chandigarh (aged 27 years) arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Diwan Singh R/o # 381, New colony, Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown person, who stole away one Dell laptop, gold pedal and one pair gold tops from complainant resident on the night intervening 05/06.07.2021. A case FIR No.74 U/S 380, 457 added 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later on accused Amandeep @ Mota R/o # 134, Village Khuda Jassu, Chandigarh (aged 19 years) arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Majot R/o Rehar, Distt. Karnal (HR), reported that unknown person, who stole away 2 loud speakers, 1 wall fan from Flat No. 51, BJP office, Sector 3, Chandigarh on the night intervening 03/04.07.2021. A case FIR No.107 U/S 379, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector-14, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from complainant’s residence on 09.07. A case FIR No. 93, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 95, U/S 147, 148, 153, 427, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sukhvir Singh R/o # 5455, Sector 38 West, Chandigarh against Navneet Singh @ Navo R/o Mirchi Mandi Patiala (PB) along with 2 unknown person who pelted stone on complainant’s residence on the night intervening 02/03-07.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 123, U/S 279 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Sanjiv Gautam R/o # 548, Samadhi Gate, MM, Chandigarh reported that unknown vehicle hit to complainant active No. CH01BP-1539 parked near Shop No. 1867, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

50वां बांग्लादेश मुक्ति युद्ध स्मरणोत्सव मनाया गया

पंचकुला दिनांक 10 जुलाई 2021:

पंचकुला दिनांक 10 जुलाई 2021 को भगवान परशुराम भवन सैक्टर-12 के प्रागण में बंगला देश मुक्ति यु़द्ध स्मरणोत्सव के 50वें वर्षगाॅठ के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कैप्टन प्रवीण डावर संयोजक बंगला देश मुक्ति यु़द्ध स्मरणोत्सव ने मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया व इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन, कैप्टन अजय यादव पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, कालका के विधायक प्रदीप चैधरी, नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविन्द्र रावल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा, हरियाणा कांग्रेस के प्रावक्ता संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, श्रीमति प्रियंका हुड्डा, जिला महिला कांग्रेेस अध्यक्ष श्रीमति सुषमा खन्ना, हेमेन्त किंगर, हर्ष कुमार चड्ढा, रविन्द्र अरोड़ा, विजेन्द्र कामी, खुशहाल परमार, श्रीमति माया देवी इत्यादि सहित सैकडो कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यतिथि प्रवीण डावर ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुह को विस्तार से यह बताया कि कैसे उस समय की भारत की प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी जी व तत्कालीन सैना अध्यक्ष फील्ड मार्शल मानिकशा ने कितने साहस से इस युद्ध की तैयारी की व उस समय के पाकिस्तान को दो टूकड़ों में बाँट दिया व बंगला देश के रूप में एक नये देश की स्थापना की। उन्होंने ना केवल पाकिस्तान से दो मोर्चों पर युद्ध लड़ा परन्तु उस समय अमेरिका जैसे देश जोकि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की सहायता कर रहे थे उनका भी मुकाबला किया।

कैप्टन अजय यादव ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि मौजूदा सरकार पाकिस्तान जैसे देशो को कडी चेतावनी इत्यादि देती रहती है लेकिन बोर्डर पर होने वाली प्रतिदिन की गोलावारी जिसमें भारत के सैना के जवान शहीद होते है उस विषय पर कोई सख्त कदम नहीं उठाती।

चन्द्रमोहन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी व राजीव गांधी ने भारत देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये व आज जो देश में सुरक्षा व शान्ति का महौल है व इन्हीं कांग्रेसी प्रधानमंत्रीयों की देन है व मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ अंगुली कटवाकर शहीद होना जानती है।

प्रदीप चैधरी ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जितने भी कार्य आज तक देश में हुये है व सभी कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में हुये है। मौजूदा सरकार से तो चीन जैसे देश से भी कढ़ाई से मुकावला नहीं किया जा पा रहा।

उपरोक्त के अलावा रविन्द्र रावल, शशि शर्मा, हेमन्त किगंर,विजय धीर, संजीव भारद्वाज व प्रियंका हुड्डा ,सुषमा खन्ना,इत्यादि ने भी सभा को सम्बोधित कर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस शासन काल में ही देश की सीमाऐं सुरक्षित थी व पड़ोसी दुश्मन देशो को भारत के नेतृत्व से डर लगता था आज स्थिति उससे उल्ट है व नेपाल जैसा मित्र देश भी सीमाओं पर विवाद रखता है।

महाराष्ट्र में ‘पैगंबर मुहम्मद बिल’ के लिए बनाया जा रहा राजनैतिक दबाव

विचारणीय है कि ईश निंदा कानून की मांग वह समुदाय कर रहा है जिसे किसी के भी खिलाफ ‘फतवा’ पढ़ने की छूट है। ईशनिंदा कानून नहीं होने के बावजूद कट्टर मुस्लिमों को पैगंबर के कथित ‘अपमान’ के बदले के तौर पर हत्या और आगजनी करने से रोका नहीं गया। कई साल पहले पैगम्बर मुहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बदले के तौर वर्ष 2019 में हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी के घर में घुसकर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। और दूसरी ओर कड़े कानून के अभाव में या फिर कहें की मौजूदा कानून में लचीले पन के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी जैसे जहरीले बोल बोलने वाले, संसद – प्रधान मंत्री के साथ साथ हिन्दू देवी देवताओं पर अति अभद्र टिप्पणियाँ करने वाले लोग कानूनी कार्यवाही के ढुलमुल रवैये के कारण खुले में घूम रहे हैं। अब दूसरी बात यहाँ यह भी उठती है की इशनिन्दा कानून की मांग ‘महाराष्ट्र ही में क्यों उठी?

सरीका तिवारी, चंडीगढ़/ पुणे:

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पहले भी मुस्लिम तुष्टीकरण की कई हदें पार कर चुकी है। अब इस पैगंबर कानून को ला कर कहीं महाराष्ट्र में शरिया लागू करने की ओर एक कदम तो नहीं?

महाराष्ट्र में रज़ा अकादमी और तहफ़ुज़ नमूस-ए-रिसालत बोर्ड व प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने महाराष्ट्र सरकार पर ‘पैगंबर मुहम्मद बिल’ लाने के लिए दवाब बनाने की कोशिश की है। ताकि पैगंबर मुहम्मद समेत दूसरे धर्मों के प्रतीकों के खिलाफ ईशनिंदा कानून लाया जा सके।

एक राष्ट्रिय दैनिक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल के ड्राफ्ट को तैयार कर लिया गया है। इस बिल को ‘पैगंबर मुहम्मद बिल’ के रूप प्रमोट किया जा रहा है। इसका टाइटल ‘पैगंबर मुहम्मद और अन्य धार्मिक प्रमुखों की निंदा अधिनियम, 2021’ या ‘अभद्र भाषा (रोकथाम) अधिनियम, 2021’ रखा गया है।

महाराष्ट्र में अपना दबदबा रखने वाले मुस्लिम संगठन रज़ा अकादमी ने एक तरह से चेतावनी दी है कि ‘तहफ़ुज़ ए नमूस ए रिसालत’ विधेयक विधानसभा में पारित किया जाए। अन्यथा वो देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वहीं ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के अध्यक्ष मौलाना मोइन अशरफ कादरी (मोइन मियाँ) ने कहा, “यह हमारा सुझाव है, लेकिन सरकार इस बिल को जो नाम देना चाहे दे सकती है। हमारी माँग है कि हमारे पवित्र पैगंबर और सभी देवी-देवताओं और धर्मगुरुओं की निंदा, उपहास और अपमान को रोकने के लिए कड़ा कानून होना चाहिए। साम्प्रदायिक लड़ाइयाँ इसलिए हो रही हैं क्योंकि हमारा मौजूदा कानून उपद्रवियों को रोक पाने में असफल है।”

संविधान की धारा 295 (A) और ‘रंगीला रसूल’ का केस

भारत में ईशनिंदा से जुड़ा कोई कानून नहीं है। लेकिन, भारतीय दंड संहिता में एक कानून ऐसा है जो जानबूझकर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ जेल और जुर्माने का प्रावधान करता है। आईपीसी की धारा 295 (A) के तहत अगर आरोपित ने ‘जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से’ किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है तो उसे जुर्माने के साथ 3 साल तक की सजा हो सकती है।

इंडियन पीनल कोड की धारा 295 (A) का मामला बहुत ही दिलचस्प रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 1923 में गुलाम भारत में हुई थी। उस दौरान कट्टरपंथी मुस्लिमों ने भगवान श्री कृष्ण समेत दूसरे देवी देवताओं को लेकर अपमानजनक और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए ‘कृष्ण तेरी गीता जलानी पड़ेगी’ और ‘यूनिसेवी सादी का महर्षि’ नाम की दो अत्यधिक विवादित पुस्तकें प्रकाशित की। पहले में भगवान श्री कृष्ण तो दूसरे में आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती को लेकर बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। खास बात ये है कि इस पुस्तक को एक अहमदी मुस्लिम ने लिखा था। उस समय तक धारा 295(A) अस्तित्व में नहीं था।

मुस्लिमों की इस हरकत के जवाब में महाशय राजपाल के करीबी दोस्त पंडित चामुपति लाल ने इस्लामिक पैगंबर मोहम्मद की एक छोटी सी जीवनी लिखी। ‘रंगीला रसूल’ के शीर्षक वाला यह छोटा पैम्फलेट पैगंबर मोहम्मद के जीवन पर एक व्यंग्यपूर्ण कहानी थी। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए पंडित चामुपति ने महाशय राजपाल से वादा लिया कि वह कभी भी इसके लेखक के नाम को उजागर नहीं करेंगे।

यह पैम्फलेट ऐतिहासिक रूप से हदीसों के इतिहास पर आधारित था और पूरी तरह से सटीक था। लेकिन इससे लाहौर के मुस्लिम पूरी तरह से आक्रोशित हो उठे। यह ऐसा मामला था कि लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया और इसका पहला संस्करण बहुत ही जल्द बिक गया। इसके प्रकाशित होने के करीब एक महीने के बाद जून 1924 में महात्मा गाँधी ने अपने साप्ताहिक ‘यंग इंडिया’ जर्नल में इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि यह राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।

इस मामले में लाहौर उच्च न्यायालय ने एक फैसले में कहा था कि यह लेख मुस्लिम समुदाय को ‘आक्रोशित’ करने वाला था। कानूनी तौर पर इसका अभियोजन इसलिए संभव नहीं है, क्योंकि धारा 153 (A) के तहत लेखन विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी या नफरत का कारण नहीं बन सकता। कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिमों के आक्रोश ने तत्कालीन शाषकों को कानून बदलने और धारा 295 (A) लागू करने के लिए मजबूर कर दिया था।

घटना के बाद 6 सितंबर, 1929 को इल्म उद दीन नाम के एक 19 वर्षीय मुस्लिम बढ़ई ने अपनी दुकान के बाहरी बरामदे में बैठे हुए महाशय राजपाल की छाती पर आठ बार हमला किया। चोट लगने से महाशय राजपाल की मौत हो गई।

सबसे खास बात यह थी कि इल्म उद दीन खुद अनपढ़ था और उसने अपने जीवन में रंगीला रसूल या कोई दूसरी किताब नहीं पढ़ी थी। बावजूद इसके मुस्लिम संगठनों और मौलानाओं ने उसके अंदर इतनी नफरत भर दिया था कि उसने महाशय राजपाल की हत्या कर दी। उसे लगा कि राजपाल ने ‘ईशनिंदा’ की है।

जब इल्म उद दीन को हत्या का दोषी ठहराया गया था तो उर्दू कवि इकबाल और जिन्ना ने हत्या जैसे जघन्य अपराध को एक शानदार धार्मिक कार्य बताते हुए उसकी सराहना की थी।

हत्यारे इल्म उद दीन को धार्मिक नायक बताते हुए ‘गाजी’ के रूप में उसका महिमामंडन किया गया। पाकिस्तान में उसकी एक मजार भी है। मजार में वार्षिक उर्स आयोजित किया जाता है। वहाँ पर मुस्लिम ‘गाजी इल्म उद दीन’ को श्रद्धाँजलि देते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ईशनिंदा कानून नहीं होने के बावजूद कट्टर मुस्लिमों को पैगंबर के कथित ‘अपमान’ के बदले के तौर पर हत्या और आगजनी करने से रोका नहीं गया। कई साल पहले पैगम्बर मुहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बदले के तौर वर्ष 2019 में हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी के घर में घुसकर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।

वर्ष 2020 में एक विधायक के रिश्तेदार ने कथित तौर पर मोहम्मद पैगंबर पर फेसबुक में टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद हिंसक भीड़ ने दो पुलिस स्टेशनों को आग लगा दी। इसी तरह से 2015 में फ्रेंच मैगजीन शार्ली हेब्दो के ऑफिस में घुसकर 12 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म रेलवे के प्लेटफॉर्म नहीं हैं, ये अनियंत्रित हो सकते हैं – उच्चतम न्यायालय

फरवरी 2020 के दिल्ली दंगे के मामले में दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति ने फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और एमडी अजीत मोहन को समन भेजा है। समिति ने पिछले साल 10 और 18 सितंबर को मोहन को समन भेज उन्हें अपने सामने पेश होने को कहा है। समिति ने यह समन दंगे के दौरान कथित भड़काऊ भाषणों के फैलने में उसकी भूमिका की जांच के सिलसिले में भेजा है। फेसबुक ने समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। उसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये तल्ख टिप्पणियां कीं और याचिका को रद्द कर दिया। हालांकि, पिछले साल 23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक को राहत देते हुए दिल्ली विधानसभा की समिति को उसके खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था।

  • दिल्ली विधानसभा की एक समिति की तरफ से समन को चुनौती देने वाली फेसबुक की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
  • इस दौरान कोर्ट ने कुछ तल्ख टिप्पणियां भी की, कहा- डिजिटल प्लेटफॉर्म रेलवे के प्लेटफॉर्म नहीं हैं, ये अनियंत्रित हो सकते हैं
  • कोर्ट ने कहा कि दुनियाभर में सोशल मीडिया मैनिपुलेशन से चुनाव और वोटिंग प्रक्रिया के लिए खतरा पैदा हो रहा है
  • दरअसल विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति ने 2020 के दिल्ली दंगों में फेसबुक की कथित भूमिका को लेकर उसे समन किया है

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय उस बेंच की है जिसके सामने फेसबुक ने दिल्ली विधानसभा की शांति और सामंजस्य कमेटी (Peace and Harmony Committee) से मिले एक समन को रद्द करने की सिफारिश की थी।

कमेटी ने फेसबुक को यह समन 2020 में हुए दिल्ली दंगों के परिप्रेक्ष्य में उसकी भूमिका को लेकर भेजा था। समन में कमेटी ने फेसबुक के प्रबंध निदेशक को उसके समक्ष उपस्थित होकर इस आरोप पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था कि; फेसबुक दंगों के दौरान हिंसा को भड़काने वाली पोस्ट को नियंत्रित करने में विफल रहा।

न्यायाधीशों ने समन को रद्द करने से इनकार करते हुए आगे अपनी टिप्पणी में कहा, “अपने यूजर द्वारा पोस्ट किए संदेश या सूचना को लेकर फेसबुक की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। उसकी भूमिका इतनी भी सरल नहीं है कि वो अपने मंच पर पोस्ट किए जाने वाली सूचनाओं से खुद को दूर रख सके।”

बेंच ने अपनी टिप्पणी में आगे कहा, “देश की राजधानी ऐसे दंगे फिर देखना नहीं चाहती और इसलिए फेसबुक की भूमिका पर विचार होना ही चाहिए।” न्यायालय ने इस विषय पर विधानसभा की कमेटी द्वारा व्यक्त की गई चिंता को जायज़ ठहराते हुए कहा, “कमेटी की चिंता को केवल इसलिए दरकिनार नहीं किया जा सकता क्योंकि विधानसभा स्थानीय प्रशासन और विधि निर्माण के लिए है।”

न्यायालय की एक और महत्वपूर्ण टिप्पणी के अनुसार, “फेसबुक का यह तर्क मान लेना अब किसी के लिए भी संभव नहीं है कि वह प्रोग्रामिंग और एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके यूजर को उसके व्यक्तिगत पसंद के हिसाब से कंटेंट नहीं दिखाता।” न्यायालय ने अन्य देशों में फेसबुक की भूमिका पर भी बात की और उसे याद दिलाया कि म्यांमार और श्रीलंका जैसे देशों में सामाजिक और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में सोशल मीडिया मंचों की क्या भूमिका रही है और इसके लिए उन्हें वहाँ किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा न्यायालय ने लोकतंत्र में चुनाव और उससे सम्बंधित प्रक्रियाओं को प्रभावित करने में सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक की भूमिका पर बात करते हुए कहा, “आज लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव की प्रक्रिया अर्थात मतदान को सोशल मीडिया द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप के कारण बहुत बड़ा खतरा है और इसकी वजह से फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों की भूमिका और उनकी बढ़ती ताकत पर सार्वजनिक बहस स्वाभाविक है। न्यायालय ने फेसबुक को यह भी याद दिलाया कि उसके जैसे सोशल मीडिया मंचों के लिए भारत एक बड़ा बाजार है पर इन मंचों को भी अपनी भूमिका का ख्याल रखना पड़ेगा।”

उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई ये टिप्पणियाँ मेरे विचार से सही समय पर आई हैं। केवल भारत ही नहीं, विश्व के अन्य लोकतांत्रिक देशों में चुनावी प्रक्रिया तथा अन्य विषयों पर सोशल मीडिया मंचों, खासकर फेसबुक, ट्विटर और गूगल की भूमिका को लेकर न केवल बहस होती रही है बल्कि इन लोकतांत्रिक देशों में कई बार सरकार या अन्य संस्थाओं द्वारा बनाई गई कमेटियों के सामने इन कंपनियों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से विस्तृत रूप से सवाल किए गए हैं। साथ ही पिछले तीन-चार वर्षों में तमाम देशों ने अपने हितों की रक्षा के लिए कानून पर विचार भी किए और उनका क्रियान्वन भी किया है। फ्रांस के साथ ही अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस विषय पर हाल के दिनों में मुखर रहे हैं।

हमारे देश में भी केंद्र सरकार ने नए आई टी नियम बनाकर इन कंपनियों की भूमिका की निगरानी और उन्हें जिम्मेदार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है पर अभी तक इन कंपनियों की ओर से इन नियमों के पालन की बात पर बार-बार केवल बहाने बनाए गए हैं। ट्विटर एक तरह से सरकार के सामने खड़ा हो गया है, कभी इस बहाने कि; उस पर केवल अमेरिकी कानून और कंपनी की नीतियाँ ही लागू हो सकती हैं तो कभी यह कहते हुए कि वह सरकार के साथ बात कर रहा है।

इस विषय में दिल्ली उच्च न्यायलय की ताज़ी टिप्पणी सबसे महत्वपूर्ण है जिसमें न्यायालय ने ट्विटर को किसी भी तरह की कानूनी सुरक्षा देने से मना करते हुए यह कहा कि उसे भारतीय कानूनों का पालन करना ही होगा और अभी तक वह अपनी इन जिम्मेदारियों से कन्नी काटता रहा है। ऐसे में सरकार अपनी तरफ से कार्रवाई कर सकती है।

उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से आई टिप्पणियाँ यह साफ़ करती हैं कि न्यायालय भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में इन तकनीकी कंपनियों की भूमिका को लेकर न केवल चिंतित है बल्कि सतर्क भी है। साथ ही दुनिया के अन्य देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर देश, प्रशासन और नागरिकों में जागरूकता भी बढ़ रही है।

यह इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पिछले दो-तीन वर्षों में भारतीय लोकतंत्र को किसी न किसी रूप में प्रभावित करने की बाहरी शक्तियों की मंशा की चर्चा सार्वजनिक तौर पर होती रही है। साथ ही अगले वर्ष कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव होने वाले हैं जिनका परिणाम अगले लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। सरकार, प्रशासन और न्यायलय की अभी तक की भूमिका संतोषप्रद रही है और आशा है कि आनेवाले समय में ये संस्थाएंँ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह और प्रभावशाली ढंग से करेंगी।

राशिफल, 10 जुलाई

Aries

10 जुलाई, 2021:  सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

10 जुलाई, 2021:  तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी फीक्र न करें, अगर आप सही हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

10 जुलाई,, 2021:  किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

10 जुलाई,2021:  अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

10 जुलाई, 2021:  गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। काम की अधिकता आज आपको मानसिक रुप से परेशान कर सकती है। हालांकि शाम के वक्त थोड़ी देर ध्यान करके आप अपनी ऊर्जा वापस पा सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

10 जुलाई, 2021:  मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

10 जुलाई, 2021:  गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। स्कूूल में आज आप किसी सीनियर के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है। अपने गुस्से को काबू में रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

10 जुलाई, 2021:   बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं। अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

10 जुलाई, 2021:  पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। किसी सहकर्मी की अचानक तबीयत खराब होने पर आज आप उनका भरपूर सहयोग दे सकते हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

10 जुलाई, 2021:   शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

10 जुलाई,2021:  आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। आपकी तंदरुस्ती आज आपके घर वालों को खुशी देगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

10 जुलाई, 2021:  रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। जिन भर लोगों के साथ बिताने के बाद शाम का पूरा वक्त आप अपने जीवनसाथी को दे सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 10 जुलाई 2021

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि अमावस्या के दिन पितरों की शांति (Pitra Shanti) के लिए तर्पण व श्राद्ध भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनैश्चरी अमावस्या के दिन शनि साढ़ेसाती एवं शनि ढैय्या के बुरे प्रभाव से बचने के लिए कुछ विशेष भी उपाय किए जाते हैं. साथ ही चूंकि कल वाली अमावस्या दर्श अमावस्या भी है इसलिए ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से चंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और सौभाग्य और समृद्धि का आर्शीवाद देते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस तिथि की वृद्धि है जो कि (शनिवार को प्रातः 6.47 तक है ), 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि 01.02 तक हैं, 

योगः व्यातिपात सांय काल 04.49 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक तक, 

सूर्योदयः05.35, 

सूर्यास्तः07.18 बजे।

नोटः आज शनिवासरी अमावस है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

Sector-1 College organises online poem recitation competition

Panchkula, July 9,2021:
An Online Poetry Recitation Competition was organised by the Department of English of Government PG College, Sector-1. The session was inaugurated by Principal, Dr. Archana Mishra. She said that such events should be organised in these critical times to engage students in creative activities. She congratulated the students and teachers for their efforts. Head of the Department of English Vineeta Gupta shared valuable suggestions on poetry. Dr. Anita Hooda, Dr. Renuka Dhyani and Ms. Gurpreet Kaur judged the competition.

The competition inspired the young poets to come forward and exhibit their talents. The students came up with Poems on different themes and recited them with great fondness and zeal. Kritika, Divyaansh and Manisha bagged the first, second and third positions consecutively. Deepak Sharma technically assisted the faculty members for the successful organization of the competition. Dr. Archana, Ms. Harpreet Kaur, Mrs. Veena Jangra and Dr. Mallika were also present for the encouragement of students.

भाजपा किसान मोर्चा पंचकुला की जिला कार्यकारिणी घोषित

भाजपा किसान मोर्चा पंचकुला की जिला कार्यकारिणी घोषित
अशोक शर्मा व प्रेम सिंह बने किसान मोर्चा के जिला महामंत्री

पंचकुला 09 जुलाई :

भाजपा पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह (सोनू हरयौली ) द्वारा दिए गए नामों पर विचार-विमर्ष कर किसान मोर्चा पंचकुला की जिला कार्यकारिणी घोषित की।
किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सोनू हरयौली की टीम में 5 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 6 सचिव के साथ एक कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी:
राजवीर राणा,जितेंद्र सैनी, सतनाम सती, बलजीत सिंह व बहादुर सैनी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।अशोक शर्मा व प्रेम सिंह को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री की जिम्मेवारी दी गई है। जसबीर सिंह, सुरेंद्र छिंदा, गोपाल राणा, सतपाल शर्मा, बलकार चौधरी व बाबू राम को जिला सचिव बनाया गया है तथा कुलदीप सिंह सैनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

  • केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ रहा है बेरोजगारी का आंकड़ा : योगेश्वर शर्मा
  • कहा: बेरोजगारी में विश्व भर में देश का नंबर 87 तो प्रदेश पहले स्थान पर

पंचकूला, 9 जुलाई:

हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आज शहर में विरोध स्वरूप एक जुलूस निकाला। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने की। हाथों में विरोध दर्शाती तखतिया पकड़े हुए पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू पकड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया कि अब युवाओं के पास सड़कों पर झाड़ू लगाने के सिवाय कोई काम नहीं रह गया है। क्योंकि कोरोना काल के इस भयंकर दौर में युवा सड़क किनारे पकौड़े तल कर भी नहीं बेच सकता।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगेशवर शर्मा ने बताया कि देश व प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि केंद्र एवं हरियाणा की सरकार की गलत नीतियों के चलते युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर जिनके पास नौकरियां हैं उन्हें अपनी नौकरी बचाना मुश्किल हो रहा है। युवा अपनी डिग्रियां लेकर सड़कों पर दर-दर भटक रहे हैं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। परंतु ऐसा कुछ नहीं हो रहा। प्रदेश में कोई नए उद्योग लग ही नहीं रहे ऐसे में युवाओं को रोजगार कैसे मिले? योगेशवर शर्मा ने आगे बताया कि बेरोजगारी के मामले में भारत का विश्व भर में 87वा स्थान है। जबकि हरियाणा बेरोजगारों की दौड़ में सबसे पहले स्थान पर है। प्रदेश के लगभग 33 % युवा बेरोजगार है।

उन्होंने कहा कि जजपा और भाजपा कि राज्य सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया और उन्हें सरकारी नौकरियां दिलाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी 50% नौकरियां दिलाने की बात कही थी। परंतु उनके इस दावे की हवा निजी क्षेत्र की कंपनियों के मालिकों ने उनके इस दावे को कोर्ट में चुनौती देकर निकाल दी और अब ना तो जज्बा और ना ही भाजपा इस विषय पर कोई बात करने को तैयार होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे और प्रतिवर्ष 2 करोड नौकरियां देने का वादा किया था जो कि आज तक पूरा नहीं किया गया। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी और पिछले 5 सालों में सिर्फ 10,000 युवाओं को ही नौकरियां मिली है। यही वजह है कि आज देश व प्रदेश का युवा विदेशों की ओर भाग रहा है क्योंकि उसे यहां अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के दौर में जहां घर चलाना आम आदमी के लिए मुश्किल हो रहा है, वही नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है कि वे आगे चलकर क्या करेंगे?

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला के प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि इस सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए इकट्ठे किए मगर युवाओं को इसका कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के कारण बेरोजगारी में बेतहाशा इजाफा हुआ है और महंगाई चरम सीमा पर है।उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं पर दोहरी मार पड़ी रही है। एक तो उनके पास रोजगार नहीं है। ऊपर से बेरोजगार होने की वजह से रोटी खाने के लाले पड़े हुए।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीब सिंह, जगमोहन, प्रवीण हुडा, आर्य सिंह, कमलप्रीत योगी मसूरिया मनप्रीत सिंह रमेश शर्मा नसीब एफएम कर्मजीत सिंह, स्वर्ण जीत कौर बलटाना, सुखदेव चौधरीसविता पुरी आदि भी उपसिथत थे।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 09 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार 

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा विक्की पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के  पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें वाहनों को मार्किट में या किसी बाजार में सडक किनारें अवैध जगह पर वाहन पार्क ना करें

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला आपको दिन प्रतिदिन ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक कर रही है इसके साथी ही ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है  जो आज ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मार्कीट व बाजारो मे किसी काम हेतु जातें हुए अपनें वाहनो  को सडक के किनारें खडा ना करें । इस बारें ट्रैफिक पचंकूला श्री सुखदेव सिह बार बार मार्किट में जाकर आप लोगो से अपील करते है कि अपनें वाहनों को अवैध जगह पर पार्किग ना करें इस आनें जानें वालों के समस्या का सामना करना पडता है औऱ दुर्घटना की भी डर बना रहता है इस साफ सुथरे शहर में आप लोग इस प्रकार की लापरवाही ना करें ।  ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि अवैध जगह पर कोई वाहन पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । और इसके साथ अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेलं

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।  गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र वासी पंचकूला के रुप में हुई । जो जानकारी के मुताबिक दिनाक 04.07.2021 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता की बेटी के साथ गल्त काम किया है और पीडीता लडकी के धमकी भी दी है कि आपके पिता वा भाई को जान से मार दुँगा । जिस शिकायत पर महिला थाना पंचकूला नें तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुए धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान मे लातें हुए महिला थाना पंचकूला की टीम नें उपरोक्त पोक्शो एक्ट के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । और आरोपी  को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा सन्नी पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के  पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।