शीतला सप्तमी व्रत से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी व्रत का पालन किया जाता है। शीतला सप्तमी व्रत से घर में सुख, शांति बनी रहती है साथ ही साथ रोगों से मुक्ति निजात मिलता है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः सप्तमी प्रातः 05.41 तक है।
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः रेवती दोपहर 02.02 तक हैं,
योगः धृति रात्रि काल 08.18 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः05.45,
सूर्यास्तः07.09 बजे।
नोटः आज दोपहर 02.02 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा शीतला सप्तमी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।