Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस ने जुआ खेलनें के आरोप में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम करते हुए पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें  सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अजय पुत्र सुखविन्द्र सिह वासी गाँव बीड घग्गर पंचकूला , चेतन पुत्र अमरीक सिह वासी बीड घग्गर तथा विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी बीड घग्गर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करते हुए बीड घग्गर पंचकूला खेडा के पास मौजूद थी । जो एक मुखबर खास नें मिलकर सूचना दी कि । गाँव बीड घग्गर पंचकूला में तीन नौजवान लडके ताश के साथ जुआ खेल रहें है जो सूचना पाकर पुलिस की टीम  नें मौका पर जाकर तीन आरोपियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो कें पास कुल 910 रुपये बरामद करके तीनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज करके कार्यावाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

बरसात के मौसम में नदी,नालों के पास जानें पर होगी सख्त कार्यवाही

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में नदी,नालों के बहाव बढ के खतरें से जान,माल की सुरक्षा व को देखेते दिनाक 27 जुलाई 2021 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें नदी नालो के पास जानें पर प्रतिबन्ध लगाते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी. लागू कर दी गई । है और कहा कि कुछ लोग व बच्चे नदी में नहातें है जो अचानक बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ जाता है । तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है जिसके कारण जान व माल का भारी नुक्सान हो सकता है । इस पर नदी किनारो पर जानें से पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाते हुए कहा कि धारा 144 की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई ।

इस दौरान सभी थाना प्रबंधक व सम्बन्धित क्षेत्र पुलिस चौकी इन्चार्ज समय समय पर पी.सी.आर. व राईडर के माध्यम सें चेतावनी भी दी जा रही है । अगर किसी भी प्रकार की कोई उल्लंघना पाई गई तो उसके खिलाफ धारा 188 भा0द0स0 के तहत होगी सख्त कार्यवाई । पंचकूला पुलिस की आप लोगों से अपील है कि आप खुद भी और अपनें बच्चो को बरसात के इस मौसम में नदी किनारो नालों के पास ना जायें । और नही ही किसी को जानें दें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार अपराधियो की रोकथाम हेतु पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विक्की पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी गाँव बालीपुर जिला बुलन्दशहर उतर प्रदेश हाल झीलमील कालौनी विवेक नगर दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी को माननीय अदालक के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आदेश के द्वारा दी तारिख पर पेश ना होनें पर माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर उपरोक्त आरोपी के उदघोषित अपराधी घोषित करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया । जिस मामलें  में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 28 जुलाई को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

अवैध जगह पर वाहन को पार्क करनें से बचें और रहे सावधान : ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि शहरी ट्रैफिक पुंलिस पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें सहायक पुलिस आयुक्त श्री रमेश कुमरा गुलीया के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र पंचकूला में अवैध पार्किग वाहनों के खिलाफ कार्यवाई हेतु अभियान चलाया गया है । इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि पंचकूला क्षेत्र में कही पर भी अपना वाहन अवैध जगह पर पार्क ना करें । किसी जनसाधारण रास्ते में या किसी रोड पर अपना वाहन पार्क ना करें नही तो आपकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कडी कार्यवाई करेंगी ।

इसके अलावा कार्यालयों से लगतें रोड सैक्टर 06 पंचकूला वालें रोड पर अस्थाई रुप सें वन वे ट्रैफिक सुचारु रुप से चलाया गया है  ताकि रोड पर किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति पैदा ना हो । इसके अलावा इस रोड पर अवैध व्हीकल पार्क करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । अगर किसी प्रकार का व्हीकल पाया गया तो उसके खिलाफ कडी मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाई की जायेगी । और आज दिनका 29 जुलाई को अवैध पार्किग के मामलें तीन गाडियो को उठाया गया जिनको जुर्माना राशि अदा करनें पर छोडा जायेगा ।

इस पर ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा शहर में सड़कों किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । और कभी कभी अवैध जगह पर पार्किग से दुर्घटना भी होने की सम्भावना रहती है इस पर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की तरफ से आप लोगो से अपील की जाती है कि शहर क्षेत्र में पंचकूला में किसी भी अवैध जगह पर अपना वाहन को पार्क ना करें । ना ही सडक पर, और ना नही किसी अन्य रास्त पर  अगर किसी प्रकार का कोई वाहन अवैध जगह पर पार्क ना करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें इण्डस्ट्रीयल एरिया में मोटर साईकिल की वारदात को अन्जामं देनें के मामलें में आरोपी को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-2 में स्कूटर चोरी करनें की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान कपील उर्फ डाकु पुत्र विजय कुमार वासी गाँव बीड घग्गर चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रणजीत आहुजा पुत्र स्व. सुन्दर दास वासी हरमिलाप नगर बलटाना जिला मौहाली पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 11 जुलाई 2021 को वह अपनी स्कूट होण्डा एवियटर को चलाकर अपनें काम से इण्डस्ट्रीयल एरिया में आया था । जो स्कूटर को बाहर खडी करके काम के लिए प्लाट में अन्दर गया उसके बाद वापिस आनें पर स्कूटर वहा पर नही मिला । जिसको आसपास तलाश किया गया परन्तु नही मिला । जिस बांरें पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगाम जाँच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए स्कूटर चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 29 जुलाई 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें फैक्टरी में चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को किया काबू :

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें फैक्टरी से चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियों  की पहचान मुकेश कुमार पुत्र चरणजीत , साहिल पुत्र सुभाष चन्द तथा मेजर सिह पुत्र बन्त सिह वासीयान गाँव नटवाल रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता जगमाल सिह पुत्र मेहर सिह वासी गाँव नटवाल रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26 जुलाई को अपनें गाँव में मौजूद थी तभी रात 11.00 बजे के करीब एक बोलरो गाडी में 5 से 6 व्यकित में फैक्टरी में घुस कर बोलरो पीकअप में गाडी के अन्दर चोरी का सामान लोड कर रहे जो हमें देखकर फरार हो गयें और जब गाडी के पास पहुँच कर देखा तो गाडी के अन्दर एक लोहे का बडा गेट एक बडी शटर व अन्य सामान चोरी करकें गाडी को लोड किया हुआ था । जिस फैक्टरी को बैंक द्वारा सील किया हुआ था । जिस बारें पुलिस चोकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 457,380,511 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया जा रहा जिस मामलें में आगामी जाँच तफतीश करते हुए कल दिनाक 28 जुलाई को तीन आरोपियो को द्वारा चोरी करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।