विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आमजन को किया पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक
सतीश बंसल पत्रकार सिरसा, 28 जुलाई:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार एवं सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा दिशा निर्देश में जिला सिरसा में विभिन्न स्थानों पर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आमजन को पौधारोपण, जल बचाव आदि बारे जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता कंवरजीत सिंह गिल, रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में गांव पंजुआना में 150 पौधे लगाए गए। अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, पानी की बचत तथा पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उपाय बताते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ओम प्रकाश व स्टाफ मौजूद थे।इसी कड़ी में संतलाल पैरा लीगल वालंटीयर ने नेहरू पार्क, सिरसा तथा रजनी पैरा लीगल वालंटीयर ने बाजेकां में 35 पौधे लगाए व उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया।