सतीश बंसल पत्रकार सिरसा:
हनुमानगढ़ एसोसिएशन द्वारा हनुमानगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में चौधरी देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी सिरसा ने शानदार प्रदर्शन किया। दि सिरसा स्कूल सीनियर विंग में संचालित चौधरी देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी के कोच दिपेश ठक्कर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सिरसा के 6 बच्चों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के छात्र एवं खिलाड़ी तरुण गक्खड़ ने जीत का परचम लहराते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया व नकद इनाम भी प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. राकेश सचदेवा व सुंदाशु गुप्ता ने विजेता खिलाड़ी तरुण गक्खड़ व कोच दिपेश ठक्कर को शुभकामनाएं दी है।