सावन में कृष्ण पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। बंगाल, बिहार, राजस्थान और उड़ीसा में कृष्ण पक्ष की पंचमी मनाई जाती है। इस बार यह पंचमी 28 जुलाई को पड़ रही हैं। वहीं देश के कुछ हिस्सों में जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में नाग पंचमी सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी मनाई जाती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी रात्रि 02.49 तक है।
वारः बुधवार,
नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः 10.45 तक हैं,
योगः अतिगण्ड रात्रि काल 08.18 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः05.44,
सूर्यास्तः07.11 बजे।
नोटः आज नाग पंचमी व्रत है। (राजस्थान व बंगाल)
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।