सतीश बंसल सिरसा:
जन शिक्षण संस्थान सिरसा द्वारा खाजाखेड़ा गांव में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसके अंतर्गत गीता रानी व प्रीति रंधावा ने वृक्षारोपण के संबंध में लोगों को जागरूक किया। संस्थान के कार्यक्रम सहायक अंशुल जैन ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा 15 जुलाई से 31 जुलाई तक सिरसा जिला के प्रत्येक ब्लॉक में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. कुमुद रामानंद बांसल, प्रबंधन मंडल के सदस्य व संस्थान केनिदेशक धर्मपाल गर्ग द्वारा 15 जुलाई को सभी कर्मचारियों व प्रशिक्षकों को शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संस्थान द्वारा वृक्षारोपण, जल प्रबंधन शौचालय के उपयोग आदि सामाजिक विषयों पर जागरूकता प्रदान करता है।