Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

ऑनलाइन धोखाधडी होनें पर तुरन्त 155260 पर काल करें :- डीसीपी पंचकूला 

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें साईबर अपराध पर जानकारी देते हुए बताया कि आज कि साईबर दुनिया में कुछ शरारती तत्व जो ऑनलाइन के माध्यम सें बेवकूफ बनाकर ठगतें है कभी फेसबुक का फर्जी अकाऊण्ट बनाकर व हैक करकें आपके परिचित को बिमारी को बहाना बनाकर  एडमिट होनें पर पैसो की डिमाण्ड पर करते है और फेसबुक के माध्यम सें फ्रैण्ड बनकर व व्टसअप के माध्यम सें विडियो काल करकें ब्लैकमेल करतें है । इस प्रकार के साईबर अपराधियो सें बच कर रहें । क्योकि  आज का जमाना रिकांर्डिग व स्क्रीन शाट का है अगर किसी से भी कोई बात करते हो तो सोच समझकर बातें करें । अपनी बैक खाता की जानकारी किसी को भी मोबाईल के माध्यम सें ना दें । किसी भी अनजान व्यकित के द्वारा की गई काल पर विश्वास ना करें ।

इसके साथ ही किसी भी सस्था बारें जानकारी लेनें के लिए टोल फ्री नम्बर को गुगल पर सर्च ना करें । अगर कोई जानकारी या फोन नम्बर लेना है तो सीधा उस संस्था की असल वैबसाईट सें नोट करें । और कुछ आज कल कुछ शरारती तत्व साईबर ठगी करनें के लिए आपको किसी अनजान नम्बर सें काल करके आमतौर व्यक्तियो के नाम काल करते कहते है कि मुझे किसी से पैसें लेनें है आपका पे-टीम वालेट, गुगल नम्बर, फोन पे नम्बर,  देदें उस पर पैस ट्रांसफर करवानें है जिस पर वह लोग आपको पैसे कि रिक्वैस्ट भेजकर आपके खाता सें पैसें ट्रांसफर करकें पैसो की ठगी कर लेतें है इस प्रकार के लोगो से सावधान रहें । और इनसे बचनें के लिए अपनें दोस्तो व अपनें परिचित को इस बारें जानकारी दें । अगर आपके साथ पैसें सें सम्बन्ध में धोखाधडी हो जाती है तुरन्त इसकी सूचना तुरन्त साईबर क्राईम रिपोर्टिग हैल्पलाईन नम्बर (155260) पर काल करके दें । जिसे आपका पैसा तुरन्त रुक सकता है ।और इस सम्बन्ध में अपनी शिकायत साईबर क्राईम रिपोर्टिग साईट (https://cybercrime.gov.in ) पर दर्ज करवायें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों सें तीन जुआरियो को किया गिऱप्तार

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला क्षेत्र में अवैध जुआ खेलनें व अवैध शराब की धन्धा व नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस नें कल अलग अलग स्थान सें जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सुखबीर पुत्र रामबिलास वासी गाँव फतेहगन्ज जिला बरैली उतर प्रदेश हाल झुग्गी सकेतडी पंचकूला को गाँव सकेतडी के पास सें जुआ खेलनें के मामलें में जुआ राशि 750/-रुपयें ,मन्दीप पुत्र सुरजा वासी खडक मन्गौली पुराना पंचकूला को खडक मन्गौली सें जुआ राशि 505/- रुपयें सहित व अमनदीप सिह पुत्र गन्जा राम वासी रेलवें कालौनी  कालका को कालका क्षेत्र सें जुआ राशि 1480/-रुपये सहित गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । तीनो आरोपियो से जुआ राशि 2735 रुपयें बरामद करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

डीसीपी पंचकूला नें सघन / अर्बन वन पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

                      आज दिनाक 27 जुलाई 2021 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें कमांडो ट्रैनिंग सैन्टर गाँव नाडा, पंचकूला नें त्रिवैणी (नीम,पीपल,बरगद) लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित लगाकर सन्देश दिया देते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं । जब तक हरे-भरे वृक्ष हैं, तब तक हमारी सांसें सुरक्षित हैं । और पर्यावरण के खतरे को देखते हुए हम सभी को सचेत रहते हुए वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए । और हमें इस प्रकार के लोकहित के कार्य लगातार करते रहना चाहिए ।

दिनाक 05 जुलाई 2021 को एडीजीपी सी.आई.डी पंचकूला श्री अलोक मित्तल (आईपीएस) नें कमांडो ट्रैनिंग सैन्टर गाँव नाडा, पंचकूला के ग्राऊण्ड के साथ लगते श्रेत्र में हरा भरा बनाने के उद्देश्य से सघन वन लगानें के उपक्रम का आरम्भ किया गया था । जिसमें 1200 वर्ग मीटर एरिया में 3500 पौधे जो भिन्न-2 प्रकार की 26 प्रजातियों के पौधा रोपण किया गया था ।

इस मौके पर सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार नें कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर डीजीपी श्री मनोज यादव द्वारा हरियाणा पुलिस कामप्लैक्श पंचकूला में 5 जून को आकर पोधारोपण करके इस अभियान की शुरुआत की गई थी । जिसकी निरतंरता में पुलिस लाईन व थानों व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है और साथ साथ उनका रखरखाव व पालन पोषण  भी किया जा रहा है । इसी के तहत सभी सहयोगियो नें टीम वर्क करते हुए कमाण्डो ट्रैनिग सैन्टर में एक अर्बन फोरेस्ट के रुप में तैयार किया गया है और कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है । वृक्ष हमारे पारिस्थितिक तंत्र के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं । उन्होंने सुझाव दिया कि हमें अपने परिजनों और परिचितों को उपहार स्वरूप पौधे देने की परंपरा शुरू करनी चाहिए । अगर हर व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पौधा भी रोपने और उसके रखरखाव का संकल्प ले, तो यह धरती फिर से हरियाली की चादर ओढ़ लेगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें मोटरसाईकिल चोर आरोपी को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोर करनें वालें आरोपी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बिन्द्र पुत्र सुनील कुमार वासी गाँव रुडकी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ईस्वर पुत्र रामकला वासी सैक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 26 जुलाई 2021 को अपनी मोटरसाईकिल 11.00 बजें रात को डयुटी से घर पर आया तो अपनी मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा कर दिया गया था । जब शिकायतकर्ता नें सुबह उठकर देखा तो वहा पर उसकी बाईक नही मिली जिसको किसी अनजान व्यकित नें चोरी कर लिया गया है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 26 जुलाई 2021 को आऱोपी उपरोक्त के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके मोटरसाईकिल को बरामद करके आरोपी को पेश अदालत ज्युडिशियल भेजा गया ।