बसवराज सोमप्पा बोम्मई होंगे कर्णाटक के नए मुख्यमंत्री

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का पूरा नाम बसवराज सोमप्पा बोम्मई है। कर्नाटक के गृह मामले, कानून, संसदीय मामले के मंत्री रहे बोम्मई ने हावेरी और उडुपी के जिला प्रभारी मंत्री के रूप में भी कार्य किया। इससे पहले उन्होंने जल संसाधन और सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की है। उन्होंने जनता दल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।

चंडीगढ़/कर्नाटक:

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दो साल पूरे होने पर बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद शुरू हुई हलचल अब शांत है। मंगलवार (जुलाई 27, 2021) शाम हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए बसवराज बोम्मई का नाम सर्वसम्मति से पास कर दिया है।

कहा जा रहा है कि बैठक में स्वयं बीएस येदियुरप्पा ने ही इस नाम का प्रस्ताव रखा और फिर बाकी नेताओं ने इस पर सहमति दी। इससे पहले बसवराज, येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बुधवार यानी 28 जुलाई को वह 3 बजकर 20 मिनट पर सीएम पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि बसवराज के पिता एस आर बोम्मई भी राज्य में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहीं बसवराज ने भी जनता दल के साथ राजनीति की शुरुआत की थी। साल 1998 और 2004 में वह धारवाड़ से दो बार विधान परिषद के लिए चुने गए। लेकिन साल 2008 में वह भाजपा में शामिल हो गए और इसी वर्ष उन्होंने हावेरी जिले के शिगगाँव से विधायक पद पर जीत हासिल की।

28 जनवरी 1960 को जन्मे बसवराज बोम्मई फिलहाल कर्नाटक के गृह मंत्री हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की हुई है। राज्य में कई सिंचाई प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उनकी तारीफ होती रही है। इसके अलावा वह येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में दो साल सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया था कि वह अपना सीएम का पद छोड़ रहे हैं। हालाँकि आज उन्होंने बोम्मई का नाम पास होने पर कहा, “हमने सर्वसम्मति से बसवराज एस बोम्मई को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है। मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। पीएम के नेतृत्व में वह (बोम्मई) कड़ी मेहनत करेंगे।”

गौरतलब है कि केंद्र की कॉन्ग्रेस सरकार ने एसआर बोम्मई की सरकार को 21 अप्रैल 1989 को संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत कर कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। उन्हें बहुमत साबित करने का भी मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। एसआर बोम्मई बनाम भारत सरकार नाम से मशहूर इस मामले में 1994 में शीर्ष अदालत का फैसला आया था। इसमें अदालत ने उनकी सरकार की बर्खास्तगी को अनुचित बताया था। कहा था कि उन्हें बहुमत साबित करने का अवसर मिलना चाहिए था। इसी फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 356 लागू करने में केंद्र सरकार की मनमानी शक्ति को सिमित करने के लिए कई शर्तें जोड़ी थी।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

ऑनलाइन धोखाधडी होनें पर तुरन्त 155260 पर काल करें :- डीसीपी पंचकूला 

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें साईबर अपराध पर जानकारी देते हुए बताया कि आज कि साईबर दुनिया में कुछ शरारती तत्व जो ऑनलाइन के माध्यम सें बेवकूफ बनाकर ठगतें है कभी फेसबुक का फर्जी अकाऊण्ट बनाकर व हैक करकें आपके परिचित को बिमारी को बहाना बनाकर  एडमिट होनें पर पैसो की डिमाण्ड पर करते है और फेसबुक के माध्यम सें फ्रैण्ड बनकर व व्टसअप के माध्यम सें विडियो काल करकें ब्लैकमेल करतें है । इस प्रकार के साईबर अपराधियो सें बच कर रहें । क्योकि  आज का जमाना रिकांर्डिग व स्क्रीन शाट का है अगर किसी से भी कोई बात करते हो तो सोच समझकर बातें करें । अपनी बैक खाता की जानकारी किसी को भी मोबाईल के माध्यम सें ना दें । किसी भी अनजान व्यकित के द्वारा की गई काल पर विश्वास ना करें ।

इसके साथ ही किसी भी सस्था बारें जानकारी लेनें के लिए टोल फ्री नम्बर को गुगल पर सर्च ना करें । अगर कोई जानकारी या फोन नम्बर लेना है तो सीधा उस संस्था की असल वैबसाईट सें नोट करें । और कुछ आज कल कुछ शरारती तत्व साईबर ठगी करनें के लिए आपको किसी अनजान नम्बर सें काल करके आमतौर व्यक्तियो के नाम काल करते कहते है कि मुझे किसी से पैसें लेनें है आपका पे-टीम वालेट, गुगल नम्बर, फोन पे नम्बर,  देदें उस पर पैस ट्रांसफर करवानें है जिस पर वह लोग आपको पैसे कि रिक्वैस्ट भेजकर आपके खाता सें पैसें ट्रांसफर करकें पैसो की ठगी कर लेतें है इस प्रकार के लोगो से सावधान रहें । और इनसे बचनें के लिए अपनें दोस्तो व अपनें परिचित को इस बारें जानकारी दें । अगर आपके साथ पैसें सें सम्बन्ध में धोखाधडी हो जाती है तुरन्त इसकी सूचना तुरन्त साईबर क्राईम रिपोर्टिग हैल्पलाईन नम्बर (155260) पर काल करके दें । जिसे आपका पैसा तुरन्त रुक सकता है ।और इस सम्बन्ध में अपनी शिकायत साईबर क्राईम रिपोर्टिग साईट (https://cybercrime.gov.in ) पर दर्ज करवायें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों सें तीन जुआरियो को किया गिऱप्तार

                               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पंचकूला क्षेत्र में अवैध जुआ खेलनें व अवैध शराब की धन्धा व नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस नें कल अलग अलग स्थान सें जुआ खेलनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान सुखबीर पुत्र रामबिलास वासी गाँव फतेहगन्ज जिला बरैली उतर प्रदेश हाल झुग्गी सकेतडी पंचकूला को गाँव सकेतडी के पास सें जुआ खेलनें के मामलें में जुआ राशि 750/-रुपयें ,मन्दीप पुत्र सुरजा वासी खडक मन्गौली पुराना पंचकूला को खडक मन्गौली सें जुआ राशि 505/- रुपयें सहित व अमनदीप सिह पुत्र गन्जा राम वासी रेलवें कालौनी  कालका को कालका क्षेत्र सें जुआ राशि 1480/-रुपये सहित गिरफ्तार करके आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । तीनो आरोपियो से जुआ राशि 2735 रुपयें बरामद करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

डीसीपी पंचकूला नें सघन / अर्बन वन पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

                      आज दिनाक 27 जुलाई 2021 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें कमांडो ट्रैनिंग सैन्टर गाँव नाडा, पंचकूला नें त्रिवैणी (नीम,पीपल,बरगद) लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित लगाकर सन्देश दिया देते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं । जब तक हरे-भरे वृक्ष हैं, तब तक हमारी सांसें सुरक्षित हैं । और पर्यावरण के खतरे को देखते हुए हम सभी को सचेत रहते हुए वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए । और हमें इस प्रकार के लोकहित के कार्य लगातार करते रहना चाहिए ।

दिनाक 05 जुलाई 2021 को एडीजीपी सी.आई.डी पंचकूला श्री अलोक मित्तल (आईपीएस) नें कमांडो ट्रैनिंग सैन्टर गाँव नाडा, पंचकूला के ग्राऊण्ड के साथ लगते श्रेत्र में हरा भरा बनाने के उद्देश्य से सघन वन लगानें के उपक्रम का आरम्भ किया गया था । जिसमें 1200 वर्ग मीटर एरिया में 3500 पौधे जो भिन्न-2 प्रकार की 26 प्रजातियों के पौधा रोपण किया गया था ।

इस मौके पर सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार नें कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर डीजीपी श्री मनोज यादव द्वारा हरियाणा पुलिस कामप्लैक्श पंचकूला में 5 जून को आकर पोधारोपण करके इस अभियान की शुरुआत की गई थी । जिसकी निरतंरता में पुलिस लाईन व थानों व अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है और साथ साथ उनका रखरखाव व पालन पोषण  भी किया जा रहा है । इसी के तहत सभी सहयोगियो नें टीम वर्क करते हुए कमाण्डो ट्रैनिग सैन्टर में एक अर्बन फोरेस्ट के रुप में तैयार किया गया है और कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है । वृक्ष हमारे पारिस्थितिक तंत्र के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं । उन्होंने सुझाव दिया कि हमें अपने परिजनों और परिचितों को उपहार स्वरूप पौधे देने की परंपरा शुरू करनी चाहिए । अगर हर व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पौधा भी रोपने और उसके रखरखाव का संकल्प ले, तो यह धरती फिर से हरियाली की चादर ओढ़ लेगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 27 जुलाई 2021 :

पंचकूला पुलिस नें मोटरसाईकिल चोर आरोपी को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें मोटरसाईकिल चोर करनें वालें आरोपी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान बिन्द्र पुत्र सुनील कुमार वासी गाँव रुडकी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ईस्वर पुत्र रामकला वासी सैक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 26 जुलाई 2021 को अपनी मोटरसाईकिल 11.00 बजें रात को डयुटी से घर पर आया तो अपनी मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा कर दिया गया था । जब शिकायतकर्ता नें सुबह उठकर देखा तो वहा पर उसकी बाईक नही मिली जिसको किसी अनजान व्यकित नें चोरी कर लिया गया है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए कल दिनाक 26 जुलाई 2021 को आऱोपी उपरोक्त के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके मोटरसाईकिल को बरामद करके आरोपी को पेश अदालत ज्युडिशियल भेजा गया ।

मुख्य सचिव की जिला कलेक्टरों व संभागीय आयुक्तों से वीसी- गंगानगर कलक्टर ने यह रिपोर्ट दी.

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर – 27 जुलाई 2021.

 राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने मंगलवार को सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर्स के साथ वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की।  

मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति की समीक्षा की। पंद्रहवें वित्त आयोग की प्रगति व अन्य बिन्दुओं पर जिला कलक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक ली। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि ग्राम पंचायत के लिये भूमि आवंटन से शेष रही ग्राम पंचायत 3ई छोटी श्रीगंगानगर के लिये 15 जुलाई को भूमि आंवटित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर व ट्रैनिंग के लिये जिलों के पास बजट दिया गया है, उसे उपयोग में लें व जिला परिषद इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रशिक्षण के लिये बनाये गये भवन में ही हाॅल व कमरा बनाकर अतिरिक्त स्ट्रक्चर बनाये। मुख्य सचिव ने नये पंचायत भवन निर्माण की पग्रति, पंचायत भवनों के रिपेयर की प्रगति, कोमन सर्विस सेन्टर की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। 

मुख्य सचिव ने कोरोना की तीसरी लहर के मध्यनजर रखते हुए मुख्य सचिव ने आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सभी जिला कलक्टर्स से जानकारी ली व निर्देशित किया कि कंसंट्रेटर पंचायतों के बजाय सीएचसी व पीएचसी पर रखे जाये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लिये स्थान का चयन, अस्थाई/ प्रवासी आबादी और ऐसे परिवार जिनके पास जगह की कमी के कारण व्यक्तिगत शौचालय नहीं है, सार्वजनिक स्थल बस स्टैण्ड, बाजार, पर्यटन स्थल आदि अनुसूचित जाति-जनजाति, बहुल बस्तियां व गांवों के सबसे गरीब आबादी वाले स्थानों को प्राथमिकता से चयनित करते हुए शौचालय निर्माण के लिये मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स आमजन की सुविधा को देखते हुए गांव को चिन्हित कर स्वयं निरीक्षण कर शौचालय बनवाये। शौचालयों में दिव्यांगजन के लिये रैम्प बने हो व पानी तथा सफाई की पूर्ण व्यवस्था हो तथा बिजली, हाथ धोने की व्यवस्था, ब्रश, साबुन, कीटाणुनाशक, कचरा पात्रा की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रतिदिन रखरखाव के लिये सफाई कर्मी, स्वयं सहायता समूह संस्थाओं का नियोजन, सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतजाम किये जाये, परिसर के रखरखाव, मरम्मत की व्यवस्था, परिसर से जुड़ी नालियों व टैंक की नियमित सफाई के लिये मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिये व कहा कि सिर्फ शौचालय बनाना ही हमारा मकसद नहीं है, बल्कि उसे अच्छी कंडीशन में रखा जाये ताकि लम्बे समय तक उसका उपयोग किया जा सके। राजीव गांधी जल संचय योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर्स की प्रगति रिपोर्ट ली। 

श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि 6 करोड़ में से 3 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी गई है तथा अन्य कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव ने बजट घोषणाओं में घोषित राजकीय आईटीआई के लिये भूमि के आवंटन के संबंध में 13 जिलों जिनमें बीकानेर संभाग के चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर शामिल है, की प्रगति की समीक्षा की। आशान्वित जिलों में कौशल विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कार्य योजना तैयार करने तथा आरएसएलडीसी द्वारा हस्तांतरित राशि का उपयोग करने के लिये पांच जिले जैसलमेर, धौलपुर, करोली, बारां व सिरोही की प्रगति की समीक्षा की गई। 

स्किल डवलवमेंट के सचिव श्री नीरज के पवन ने समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार सम्पूर्ण राजस्थान को भिक्षावृति मुक्त बनाया जायेगा। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि भिक्षा मुक्त राज्य का अर्थ पूरे राज्य से भिखारियों को हटाना नहीं बल्कि उन्हें रोजगार के लिये प्रेरित करना व किसी न किसी स्किल में प्रशिक्षित कर उन्हें पुर्नवास करवाने से है। श्री नीरज के पवन ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना को भविष्य में ओर बेहतर बनाने के लिये बेरोजगारी भत्ता उठाने वाले युवाओं को किसी न किसी स्किल डवलेपमेंट सेन्टर से जोड़ा जाये ताकि उन्हें रोजगार उपलब्ध हो तथा वे भविष्य में अपने पैरों पर खडे़ हो सकें।  मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग के कार्यों में सभी जिला कलक्टर्स को प्राप्त राशि का सदुपयोग करने के निर्देश दिये।

 वीसी में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, अधीक्षण अभियंता पेयजल श्री वीरेन्द्र कुमार बलाना, कृषि उपनिदेशक श्री जी.आर.मटोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खाजाखेड़ा गांव में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

सतीश बंसल सिरसा:

 जन शिक्षण संस्थान सिरसा द्वारा खाजाखेड़ा गांव में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसके अंतर्गत गीता रानी व प्रीति रंधावा ने वृक्षारोपण के संबंध में लोगों को जागरूक किया। संस्थान के कार्यक्रम सहायक अंशुल जैन ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा 15 जुलाई से 31 जुलाई तक सिरसा जिला के प्रत्येक ब्लॉक में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. कुमुद रामानंद बांसल, प्रबंधन मंडल के सदस्य व संस्थान केनिदेशक धर्मपाल गर्ग द्वारा 15 जुलाई को सभी कर्मचारियों व प्रशिक्षकों को शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संस्थान द्वारा वृक्षारोपण, जल प्रबंधन शौचालय के उपयोग आदि सामाजिक विषयों पर जागरूकता प्रदान करता है।

ग्वार की खरपतवारनाशी दवाओं के प्रयोग को कम करें किसान : डॉ० आर.के. सैनी

सतीश बंसल सिरसा 27 जुलाई – ग्वार बारानी क्षेत्रों की एक महत्वपूर्ण फसल है, जिसे कम वर्षा अथवा सिंचाई की जरूरत है। ग्वार फसल की दो मुख्य आवश्यकताएं हैं : एक तो फसल में अधिक समय तक पानी न रूके, दूसरा इसकी जड़ों में हवा मिलनी चाहिए। प्राय: देखने में आया है कि जो किसान अधिक खरपतवारनाशी दवाओं का प्रयोग करते हैं वे नलाई-गुड़ाई नहीं करते, इससे फसलों की जड़ों में हवा की कमी हो जाती है, जिसके चलते फसल पूरी बढ़वार नहीं ले पाती। उक्त विचार चौ० चरण सिंह हकृवि हिसार के कीट विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ० आर.के. सैनी ने डबवाली खण्ड के गांव कालूआना में कृषि एवं कल्याण विभाग हरियाणा तथा हिन्दुस्तान गम एण्ड केमिकल्ज भिवानी द्वारा आयोजित ग्वार उत्पादन प्रशिक्षण शिविर में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि  वे ग्वार की खुली बिजाई करें ताकि मशीनरी की सहायता से ग्वार में दो-तीन बार नलाई-गुड़ाई कर सकें। उन्होंने ग्वार के अलावा कपास व अन्य फसलों को हानि पहुंचाने वाले कीटों व बीमारियों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग से पधारे सुपरवाईजर पंकज कुमार ने भी किसानों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के उत्तर दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणबीर गोदारा, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, मित्रसैन, जसवन्त, सीताराम, ओमप्रकाश, दयाला राम, मोनू सहारण, विजय सिंह, कालूराम, सुभाष जाखड़ सहित 40 से अधिक किसान मौजूद थे। शिविर के आयोजन में नरेश चन्द्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए किसानों को किया जाए जागरूक, विशेष कैंप लगाकर योजना के बारे में दें जानकारी : उपायुक्त अनीश यादव

-उपायुक्त अनीश यादव ने सूक्ष्म सिंचाई योजना को लेकर ली जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 27 जुलाई।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है, किसानों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए एमआई काडा, कृषि व बागवानी व सिंचाई विभाग आपसी तालमेल से काम करें। जानकारी के अभाव में कोई भी किसान योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए प्रगतिशील किसानों व सीएससी संचालकों की वर्कशॉप का आयोजन किया जाए ताकि योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित किया जा सके।
उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने बैठक में जिला सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत क्रियांवित की जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, कार्यकारी अभियंता काडा मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, एलडीएम पीएनबी सुनील कुकरेजा, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़ मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम करें तथा प्रचार माध्यमों से किसानोंं को जागरूक करें। इसके लिए शेड्यूल बनाएं तथा ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंप लाएं तथा योजना के अनुसार दी जा रही सब्सिडी के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए पानी की कमी को दूर करने व जल बचाव के उद्देश्य से सूक्ष्म सिंचाई योजनाएं लिए चलाई जा रही है। अधिकारी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रेरित करें। इसके लिए प्रगतिशील किसानों व सीएससी संचालकों की वर्कशॉप आयोजित की जाए ताकि प्रत्येक पात्र किसान को योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजना में तीन योजनाएं शामिल है जिनमें पहली योजना के तहत वे किसान शामिल होंगे, जो अपनी कृषि भूमि में शत प्रतिशत सूक्ष्म सिंचाई करने के लिए तैयार है तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अथवा नहर के माध्यम से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें विभाग द्वारा वॉटर कोर्स, खेत में तालाब और खेत में सूक्ष्म सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि दूसरी योजना में खेत में तालाब, पाइप खाला, सोलर पंप और खेत में सूक्ष्म सिंचाई तकनीक की स्थापना के साथ-साथ नहर आधारित परियोजनाओं के लिए है। तीसरी योजना उनके लिए है, जहां सिंचाई के लिए ट्यूबवेल या किसी अन्य स्त्रोत जैसे तालाब या बावड़ी के पानी का उपयोग किया जाता है, यहां भी किसान की आवश्यकता अनुसार उसे सोलर पंप या सूक्ष्म सिंचाई आदि के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो किसान अपने आवेदन को पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पा रहे हैं या उनके आवेदनों में कमियां है तो संबंधित विभाग उनकी सहायता करें और उनकी सभी औपचारिकताएं पूरी करवा कर आवेदन करवाएं।
बैठक में कार्यकारी अभियंता काडा मंदीप सिंह ने योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Police Files, Chandigarh – 27 July

‘Purnoor’ Korel27.07.2021

One arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Abhishek R/o # 333/A, Ravindra Enclave, Ph-2, Baltana (PB) while he was consuming liquor at a public place near Wine Shop, Village-Daria,  Chandigarh on 26.07.2021. A case FIR No. 113, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Gattu R/o # 1244, Mauli Complex, Chandigarh (Age 19 Years) and recovered 11 bottles and 16 halves of country liquor from his possession near Kerosene Pump, Mauli Complex, Chandigarh on 26.07.2021. A case FIR No. 85, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 44, U/S 279 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ankush Khanna R/o # 349, Sector-9, Chandigarh who reported that driver of Innova car No. HR-03A-0003 sped away after hitting complainant’s Mercedes car No. CH-01CB-2655 while the vehicle was parked near Krishan Chat Bhandar, Market, Sector-18C, Chandigarh on 21.07.2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajinder Kumar R/o # 1394, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Auto No. CH-78(T)-3659 parked near his house on the night intervening 09/10-07-2021. A case FIR No. 101, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया पौधारोपण

छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान- गुप्ता
— महाविद्यालय में स्थित जिम का दौरा कर खेल उपकरणों का किया निरीक्षण
–जिम के नवीनीकरण के लिये श्री गुप्ता द्वारा काॅलेज को 5 लाख रुपये की राशि दी गई थी।

पंचकूला 27 जुलाई :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण किया तथा छात्र व छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये गुप्ता ने कहा कि वन महोत्सव के कार्यक्रम के तहत पंचकूला में गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्कूल, काॅलेज व अस्पतालों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है और ऐसे समय में पेड़ों के संरक्षण की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में आॅक्सीजन की कमी का कारण पौधों की कमी रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाकर बिना किसी खर्च के पर्याप्त आॅक्सीजन प्राप्त की जा सकती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे है, जिसमें अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया जा रहा है।
उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में स्थित जिम का भी दौरा किया और खेल उपकरणों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इस जिम के नवीनीकरण के लिये 5 लाख रुपये की राशि दी गई थी। श्री गुप्ता ने जिम में खिलाड़ियो ंको दी जा रही सुविधाओ ंकी भी जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये स्वयं ट्रेडमिल पर दौड़ लगाई।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय की प्रिंसीपल अर्चना शर्मा, काॅलेज के लेक्चरर सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

GH-1, GH-8 and BH-7 commemorated Kargil Divas

Chandigarh July 27, 2021

            The students and staff members of Girls Hostel No. 8, Florence nightingale, Panjab University Chandigarh celebrated the 22nd anniversary of Kargil Vijay Divas, to honor the Kargil war heroes, informed Dr. Simran Kaur, Warden.

            Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Student Welfare motivated the students and staff by informing the relevance of the day that the war of Kargil is considered to be an important turning point in the modern history of India. It is the most recent example of high altitude warfare in mountainous terrain.

The entire staff along with the students also paid homage to the soldiers of Kargil by lighting candles and pledged that they would never hesitate to sacrifice their lives whenever there would be a call from the nation. 

Boys Hostel No. 7, Panjab University, Chandigarh also celebrated the Kargil Vijay Divas. Warden of the Hostel, Dr. Arun Singh Thakur, Warden informed that all the staff members, officials offered their salutations for the soldiers who protected the nation. The sacrifices of the soldiers were also remembered.  Slogans were raised for the nation along with one minute silence was observed for all the soldiers.

The students and staff members of Girls Hostel No. 1 observed the Kargil Vijay Divas by paying homage to the soldiers of Kargil by lighting candles and saluting their sacrifices, informed Dr. Anju Goyal, Warden.

Defence Studies and NCC, PU discussed about Kargil War and the Lessons Learnt

Chandigarh July 27, 2021

The Department of Defence and National Security Studies in collaboration with National Cadet Corps, Panjab University (PU), organised a webinar on the theme “Kargil War and the Lessons Learnt” to commemorate the 22nd Kargil Vijay Diwas.

Brig. MPS Bajwa, YSM (retd.) was the key speaker for the event. A war veteran of Kargil War, he commanded the 192 Mountain Brigade. He was instrumental in final victory of Kargil War and the capture of Tiger Hill. The speaker was formally welcomed and introduced by Professor Rakesh Datta, a senior Professor in the Department.

Brig Bajwa while delivering his talk shared his experiences of the Kargil war, while remembering the bravery and sacrifice of all the soldiers who had fought in the war and praised their grit and determination during the capture of Tiger Hill. He discussed about the professionalism of Indian Army vis-a vis Pakistan Army as Indian Army don’t do different things but do thing differently. He also mentioned about the gallantry award given to Pakistan Capt. Karnal Sher Khan due to the citation given by him.

Brig Bajwa highlighted the three important lessons learnt from the war wherein the role of intelligence, strong line of communication, and new technologies has a significant role to play. He praised the role of media during the war but highlighted the use at right time to avoid disseminating real time information to enemy that can change the course of war.

He also put forward the salience of pro-active approach in tactical and strategic level. The speaker answered the queries of the participants and motivated the audience to join the armed forces.

Thos present included Dr Kuldeep Singh, in-charge of NCC, a former Chairperson of Department of Police administration, faculty members of the department, serving and retired defence personals, research scholars and students of department, NCC cadets of Panjab University.