पंचांग, 26 जुलाई 2021
कहा जाता है कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। खासतौर पर सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्दी मिलता है। जिनके विवाह में परेशानियां हैं, उन्हें शिवजी की कृपा से समस्याएं दूर होती हैं। पूरे माह शिव उपासना से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः तृतीया रात्रिः 02.55 तक है।
वारः सोमवार,
नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 10.26 तक हैं,
योगः सौभाग्य रात्रि 10.39 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः कर्क,
चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः05.43,
सूर्यास्तः07.12 बजे।
नोटः आज से श्रावण सोमवार व्रत शुरू हो रहे हैं।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।