पुलिस फाइलें, पंचकूला – 26 जुलाई
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021
अपराधो की रोकथाम हेतु डीसीपी पंचकूला नें सभी प्रंबधक थाना व पर्यवेक्षण अधिकारियो के साथ ली मीटिंग ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाक 26 जुलाई को डीसीपी पंचकूला श्री श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें सभी थाना प्रंबधक से साथ अपराधो की रोकथाम हेतु मीटिंग ली गई । जिस मीटिंग में अपराध को रोकथाम एंव कानून व्यस्था बनायें रखनें के लिए विचार विमर्श किया गया । मीटिग लेते हुए डीसीपी पंचकूला नें कहा कि अवैध रुप से बिना लाईसैन्स के शराब पिलानें वालें रैस्टोरेन्ट व हुक्काबार को किसी भी रुप में बर्दास्त नही होगा । इस पर कडा सज्ञांन लेते हुए सभी थाना प्रबंधको को कडे कार्यवाई करनें बारें निर्देश दिए गयें । इस अलावा कहा कि अभी कोविड -19 लाकडाऊन अभी लागू है जो रात के देर रात के समय रैस्टोरेन्ट में बिना लाईसैन्स के शराब पिलानें वालें या पार्टी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जाये । और कहा कि कोविड-19 के निर्देशो की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 2005 के मामला दर्ज करकें करके कडी कार्यवाई की जायेगी । इसके अलावा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रुप सें खनन चोरी करनें वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाई करें ।
डीसीपी पंचकूला नें कहा कि पंचकूला पुलिस नें नशीला पदार्थो की तशकरो को व मुकदमों में उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान में सभी पुलिस कर्मचारी मिलकर का कार्य करते हुए । और इस अभियान कें तहत मोस्ट वांटेड अपराधी ,इनामी बदमाश, व बेल जम्पर , उदघोषित अपराधियो को जल्द सें जल्द गिरफ्तार करनें बारें भी निर्देश दिए गयें ।
इसके साथ ट्रैफिक इन्सपैक्टर इन्सपैक्टर सुखदेव व ट्रैफिक कालक पिन्जौर निरिक्षक राजेश कुमार को भी ट्रैफिक को सुचारु रुप ट्रैफिक बारे निर्देश दिए गयें । बिना सीट बैल्ट व बिना हैल्मेट , ट्रीपल राईडिग ,अवैध पार्किग करनें वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत करें कडी कार्यवाई ।
मीटिंग एजेन्डा के अनुसार अवैध रुप सें हुक्का बार नही किया जायेगा बर्दास्त अगर को इस प्रकार से पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई करतें हुए मामला दर्ज करके कार्यावाई की जायेगी ।
इसके अलावा इस कोविड-19 के दौरान लाकडाऊन के दौरान बिना प्रमिशन के दौरान देर रात्रि होटल रैस्टोरैन्ट में पार्टी करनें व शराब पिलानें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई । और नशीला पदार्थो को तस्करी करनें वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई ।
इस मिटिग के दौरान सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री उमेद सिह ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री रमेश गुलिया ह0पु0से, सहायक आयुक्त पंचकूला श्रीमती ममता सौदा ह0पु0से, व सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहें
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन के मामलें में सप्लायर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कडी कार्यावाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्रामं हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विक्की राणा पुत्र अशोक कुमार वासी एकता विहार महेश नगर अम्बाला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें दिनाक 22.07.2021 को गस्त पडताल करते हुए गाँव कुण्डी के पास सैक्टर 20 पंचकूला ढकोली रोड पर शमशान घाट की तरफ सें सुनील कुमार नामक व्यकित को नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन सहित गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए करते हुए पाया गया कि आरोपी सुनील कुमार नें आरोपी उपरोक्त विक्की राणा के पास सें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन खरीदा था । जो आरोपी विक्की राणा को क्राईम ब्रांच पंचकूला नें कल दिनाक 26 जुलाई को गिरफ्तार करके आज पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
m
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें अवैध रुप सें खनन चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के नेतृत्व में जिला पंचकूला में अवैध खनन चोरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कल दिनाक 25 जुलाई को अवैध खनन चोरी के मामलें में प्रंबधक थाना रायपुररानी निरिक्षक यशदीप सिह नें अवैध खनन चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नरेश कुमार पुत्र मंगल राम वासी मन्गालय तथा राम सिह पुत्र लेखराज वासी गाँव मौलीवाला पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय खनन अधिकारी खान एंव भू-विज्ञान, विभाग पंचकुला सें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के माध्यम सें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में गाँव मण्डलाए मे अवैध खनन बारे पत्र प्राप्त हुआ था । और खनन बारें खनन विभाग के अधिकारियो के द्वारा निरिक्षण के दौरान पुल के पास एक जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टर व ट्राली अवैध खनन करते पाई गई । जिन वाहनों को पुलिस थाना में लानें की कोशिश की गई थी । जो कुछ लोगो नें इकट्टे होकर जोर जबरदस्ती करके सरकारी कार्य में बाधा डालकर उपरोक्त वाहनों को वहा से भगानें में सहायता की गई । जिस बारें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में प्राप्त शिकायत अवैध खनन चोरी करनें बारें व सरकारी कार्य में बाधा डालनें पर प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा धाऱा 186,379,34 भा0द0स0 वा 21(1)Mininig Mineral (DR)Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में कार्यवाई करते हुए उपरोक्त दोनों आरोपियो को गिऱफ्तार को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके 9 लाख ऐठनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार व लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक पुलिस थाना पिन्जौर रामपाल व उसकी टीम नें अपनी साली की अश्लील विडियो बनाकर अपना साली को ब्लैकमैल करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिह वासी सैक्टर 27 गुरुग्राम के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वासी अब्दुलापुर पिन्जौर नें सहायक आयुक्त कार्यालय कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक पैट्रोल पम्प सैक्टर 03 पंचकूला में है और दिनाक 03.07.2021 को उसके पैट्रोल पम्प पर एक होण्डा सिटी गाडी तेल डलवानें के लिए आई । जिसनें पेट्रोल डलवाकर अपनी गाडी को भगा कर लें गयें । जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । वह गाडी उसके रिश्तेदार जीजा की थी । जिसनें शिकायतकर्ता की कुछ अश्लील फोटो शिकायतकर्ता को भेजकर डिलिट कर दिए । उसनें कहा कि शिकायत वापिस लें लों नही आपकी बहन को बदनाम कर दुँगा धमकी दी । शिकायतकर्ता नें कहा कि वह उसके घर पर भी आया और महिला के साथ जबरदस्ती गल्त सम्बन्ध बनाए फिर उसकी विडियो बनाकर ब्लैकमेल करते 9 लाख रुपयें ले लिए । अगर तुने किसी को इस बारे बताया तो मैं तेरे भाइयो का मार दूंगा और तेरी विड़ियो तेरे पति के पास भेज दंगा और तेरा घर खराब कर दूंगा जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 376, 384,386, 500, 506, IPC वा 67,67-A IT ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते आरोपी को कल दिनाक 25 जुलाई को गिरफ्तार करके कालका कोर्ट में पेस करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 26 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें व सट्टेबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यावाई हेतु अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनाक 25 जुलाई 2021 को पुंलिस नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें वालें आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नवीन पुत्र स्व. राम तिलक वासी खडक मन्गौली पंचकूला को माजरी चौक सें, अजय कुमार पुत्र जय सिह वासी भैरो की सैर का कालका क्षेत्र सें , राजिन्द्र सिह पुत्र अर्जुन सिह वासी शेरवाल गेट पास अन्गुरवाली मस्जिद पटियाला को सैक्टर 20 पंचकूला सें ,अहिद अली पुत्र दादिक अहमद वासी रसुलपुर नाँगल बिजनौर हाल वर्मा कालौनी हाल वर्मा कालौनी मण्डवाल पिन्जौर को पिन्जौर सें तथा ओम प्रकाश पुत्र दिवान चन्द वासी गाँव शाहपुर नानकपुर पिन्जौर सें जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । और गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो सें जुआ राशि 6380/- रुपयें बरामद करके कडी कार्यवाई की गई ।