पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021
पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिह (आईपीएस) नें कमीश्नरेट पंचकूला की तरफ सें टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमीश्नर सौरभ सिह (आईपीएस) नें पंचकूला पुलिस की तरफ सें टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए पूरे देश ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा “ Best Wishes to Team India for Tokyo 2020 from Panchkula Police ”
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021
क्राईम बांच पंचकूला नें नशीला पदार्थ 10 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें जिला पचंकूला में नशीला पदार्थो की सप्लाई करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यावाही हेतु निर्देश दिए गयें थें । जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल वासी गाँव नाथनपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 22 जुलाई को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम करते हुए गाँव कुण्डी की तरफ सें सैक्टर 20 पंचकूला व सैक्टर 21 की तरफ मौजूद थे । जो सैक्टर 20 पंचकूला के कुण्डी मौड पर सें एक व्यक्ति पैदल-2 कुण्डी -ढकौली रोड की तरफ से आ रहा था । जो सामने खडी पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी को देखकर एक दम से तेज कदमो से वापिस मुडकर ढकोली रोड पर शमशान घाट की तरफ चलने लगा । जिसको संदेहजनक होने पर पुलिस पार्टी नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया गया । काबू कियें गयें व्यकित नें अपना नाम पता सुनील कुमार उपरोक्त बतालाया । जिस पर सन्देह होनें पर तालाशी ली गई । जिसकी पोकेट सें एक मोंमी मिली जिसके अन्दर एक हल्के भुरें रगं का पदार्थ प्राप्त हुआ । जिसकी शिनाख्त नशीला पदार्थ हिरोईन के रुप में हुई । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन 10 ग्राम हुआ । जिसको कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ अवैध रुप सें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021
olx ऐप के माध्यम से धोखाधडी करनें वालें साईबर क्रिमनल सें रहें सावधान :- डीसीपी पंचकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आईपीएस) नें कहा कि आज की साईबर साईबर दुनिया में साईबर अपराधी अलग अलग तरीके अन्जाम देकर लोगो को ठगतें है इसी प्रकार ओलेक्श की साईट पर भी धोखाधडी की जा रही है । जिसके लिए इस सें बचनें के लिए आपको सर्तक रहनें की जरुरत है । olx (यह एक app हैं जहाँ पर हम अपने पुराने सामान को बेच व खरीद सकते हैं ) जो कुछ साईबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है ।
इस बारें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें कहा कि ओलेक्श पर दो प्रकार से धोखाधडी की जाती है एक तो आपको कोई पुरानी वस्तु लेनें के सम्बन्ध में ओलेक्श साईट पर किसी सस्ती वस्तु का विज्ञापन देकर दियें गयें मोबाईल नम्बर पर काल करतें है दुसरी ठगी अगर आपनें कोई पुरानी वस्तु बेचनें के लिए औलेक्श साईट पर विज्ञापन दिया हों ।
इस सें बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है । अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापना ओलेक्श साईट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित आपके पास आनें मोबाईल काल जो लोग अपनें आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पें , फोन पें , पे .टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खातें से पैस कट जातें है । इस प्रकार की जानकारी बारें आप अपनें दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें ।
कैसें बचें :-
1. अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं |
2. अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करे । कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाईल नम्बर या कोई डिटेल्स शेयर ना करें ।
3. olx app पर पहले पैसे न भेजे । अगर आपको कोई चीज olx पर कोई वस्तु खरीदनी है तो उसकी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें । अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें ।
4. olx app पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदनें वाला आपको कोई काल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करनें के लिए कहता है । जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट request को एक्सैपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते । जिससें आपकें खातें से पैसें कट जातें है । क्योकि पहलें अपराधी आपको अपनें विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहलें पिन मै डालता फिर आपको डालना है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम से आएगी । फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है इस प्रकार से olx app के माध्यम से अपनें सामान को बेचनें बारें जल्दबाजी ना करें ।
5. QR Code को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने already पेमेंट request डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं |
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021
दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला नें पिन्जौर हॉस्पिटल मे डॉक्टर्स ,नर्स, व महिलाओं को हिफाजत व सुरक्षा हेतु दुर्गा शकित एप बारें किया जागरुक ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दुर्गा दिवस अभियान के दौरान एसीपी पंचकूला ममता सौदा, के मार्गदर्शन के अनुसार ग्रीफ काउंसलर रेणु माथुर, PSI शिवानी और दुर्गा शक्ति टीम ने अर्बन पोली क्लिनिक पिन्जौर में जाकर महिलाओ व डाक्टर व नर्सो को जागरुक किया ।
इस बारें में जानकारी देते हुए ग्रीफ कांऊसलर श्री मति रेणु माथूर नें कहा कि दुर्गा शक्ति महिला थाना, सेक्टर-5 पंचकूला की टीम नें आज कोविड -19 को मध्यनजर रखतें हुए पोली क्लिनिक पिन्जौर एसीपी श्रीमति ममता सौदा के मार्गदर्शन में दौरा किया गया । जहा पर श्री मति रेणु माथुर ने वहां मौजूद महिलाओ, डॉक्टर्स व नर्सो को ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ तथा महिलाओं को महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 के बारे में बताया गया । और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए यें 1091, दुर्गा शक्ति एप चलाया गया है और अगर महिला को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम सें पुलिस की सहायता लें सकती है । और कि ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर से मुफ्त मे डाउनलोड करनें बारें भी बताया गया है किसी कैसें इस ऐप के माध्यम सें मदद ले सकतें है । और कहा कि हर सप्ताह के शुक्रवार के दिन दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला दुर्गा दिवस के रुप में मनाती है और पंचकूला क्षेंत्र में जाकर महिलाओ को उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए जागरुक करती है ।
इस मार्गदर्शन के अनुसार एसीपी श्री मति ममता सौदा ने कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ यौन अपराधों की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगानें हेतु महिलाओ को जागरुक किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो इस दुर्गा शक्ति एप कें माध्यम सें और महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 के माध्यम सें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर पल आपके साथ है ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें RTI लगाकर ब्लैकमैल करके धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज उप0नि0 बच्चु सिह व उसकी टीम नें RTI लगाकर ब्लैकमैलिंग व धोखाधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मदन लाल धीमान पुत्र भगत राम धीमान वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायतकर्ता कर्मचारी युनीयन पंचकूला की तरफ सें प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित RTI लगाकर का दुरूपयोग करके सीधे-सीधे कर्मचारियो के उनके निजी सर्टीफिकेट माँग कर कागजात को गल्त तरीके से उपयोग करता है कर्मचारियों को ब्लैक मेल करके उनसे पैसे की मांग करता है । जिस कारण कर्मचारियो को कार्य करनें में बाधा हो रही है और बेवजह कर्मचारियो को समय बर्बाद कर रहा है जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 385,419,420,467,468,471,120बी भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले का अनुसधाना पुलिस चौकी सैक्टर 19 के इन्चार्ज के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 22 जुलाई को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो आज पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें अवैध जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार व 17250/- रुपयें जुआ राशि बरामद की ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) नें जिला पचंकूला अवैध नशा व जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज व उसकी टीम नें कल दिनांक अवैध जुआ के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , विनोद खुराना पुत्र मुलखराज वासी सैक्टर 15 पंचकूला तथा सन्नी पुत्र रामधर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 22 जुलाई को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला की टीम गश्त व पड़ताल अपराधो क रोकथाम हेतु लेबर चौक पर मौजूद तें । जो मुखबर खास नें सूचना दी कि राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला मकान के सामनें सरेआम गली में धर्मेन्द्र ,विनोद खुराना तथा सन्नी सरेआम गली में पैसें दाँव लगाकर जुआ खेल रहें है जो पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर सें उपरोक्त आरोपियो के द्वारा पैसें सें हाथो मे ताश पतें खेलनें के जुर्म में उपरोक्त आरोपियो को काबू किया गया । जो आरोपियो के पास सें कुल जुआ राशि 17250 रुपयें बरामद की गई । आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया जाकर उपरोक्त् आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।