पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भी समारोह में पहुंचने की खबरें थीं। पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ शिमला प्रवास पर हैं। उनका शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। अगर अंतिम समय में कोई परिवर्तन हुआ तो संभव है कि वह कार्यक्रम में शिरकत करें।
‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:
सैक्टर 23 चंडीगढ़ में हमारे घर के पीछे सदा ए किनारे धोबी, पंचर वाले और मोची का अड्डा था। धोबी काका का नाम किशोर है, लेकिन साइकल मरम्मत वाले का और मोची भैया आ नाम भूलता हूँ। किशोर काका के भाई कोफ़ाइज़र की फ़ैक्टरि में नौयरी मिली तो पंचर वाले काका (कुछ भी नाम रख लेते हैं – मनोज) ने बधाई देते हुए कहा कि ई प्राइबेट नोकरी बहुत जंजाल है साली। ई ओ साइकल है जीमें या तो स्टैंड लगवा लो जां करियर।” आ लगभग 40 साल बाद यह बात याद क्यों आई कारण साफ है कॉंग्रेस।
कल तक कैप्टन के साथ खड़े 63 एमएलए आज कहीं दिखाई नहीं पड़ते, जैसे ही परिवार विशेष ने पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस कि तमाम दलीलों को दरकिनार कर सिद्धू क ताजपोशी का ऐलान किया सभी थाली के बैंगन सिद्धू कि तरफ लुढ़क गए। मज़ेदार बात यह रही कि चुनावों से ठीक पहले कॉंग्रेस ने अपना हिन्दू विरोधी चेहरे को छ्पाने में असफल रही।
कैप्टन ने मन मार कर सिद्धू को स्वीकार किया लेकिन एक शर्त के साथ कि सिद्धू ने सार्वजनिक मंचों पर से उनके खिलाफ जो अभद्र टिप्पणियाँ कीं है उनकी माफी मांग लें तो सब ठीक है, लेकिन दो बातें सामने आयीं, एक तो यह कि यह कॉंग्रेस है जहां छोटे बड़े का कोई लिहाज नहीं होता। दूसरे सिद्धू को जब आला कमान का वरदस्त प्राप्त है तो फिर माफी कैसी??
अब सुनने में आया है कि कैप्टन बिना शर्त ही सिद्धू कि ताजपोशी में शामिल होंगे, न केवल शामिल होंगे बाली शुभकामना संदेश भी देंगे। जैसा कि पता लगा है कि प्रियंका वादरा शिमला प्रवास पर हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने चहेते सिद्धू को सर्प्राइज़ देने आ सकतीं हैं।
आने वाले दिनों में देखते हैं कि अपनों से हारे हुए कैप्टन का क्या होगा?