Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा: 

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन हरियाणा की जिला सिरसा इकाई के द्वारा शुक्रवार को संगठन के सांस्कृतिक विभाग के निदेशक हिमांशु गक्खड़ के नेतृत्व में सिरसा जिला के उपायुक्त अनीश यादव को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी नैंसी लोहिया ने इस सिलसिले में बताया कि जिलाध्यक्ष सुनीता मलिक ने संगठन की पूरी टीम को एकत्रित किया। हिमांशु गक्खड़ के साथ पूरी टीम उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां उपायुक्त अनीश यादव को संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त द्वारा जिला सिरसा के हित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। जिला अध्यक्ष सुनीता मलिक ने उपायुक्त महोदय को संगठन के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का एकमात्र उद्देश्य लोगों के हितों में काम करना है, जिस पर संगठन कटिबद्ध है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कर्मजीत कौर, जिला कार्यकारिणी के युवा अध्यक्ष ऋषभ, ग्राम प्रधान सतनाम सिंह, उप प्रधान ( ग्रामीण ) राजकुमार, सदस्य गीता गंगवा, प्रांजल अरोड़ा, गोविंद राणा, ओमप्रकाश,  प्रेम बावा, सोनू साईं, रेखा शर्मा,श्याम सुंदर बंसल, दीपू गर्ग, गुरविंद्र सिंह भी मौजूद थे।