Sunday, January 19

18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को लगवानी चाहिए कोरोना बचाव वैक्सीन : सतपाल अरोड़ा

सतीश बंसल सिरसा, 23 जुलाई

                   कोरोना काल में सामाजिक संस्थाओं का योगदान सराहनीय रहा है, शहर की संस्थाओं ने आपदा की स्थिति में बढ़चढ़कर जिला प्रशासन का सहयोग किया है। इसी कड़ी में एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन व इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन द्वारा भी समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण कैंपों का आयोजन कर अधिक से अधिक कोरोना टीके की डोज लगवाई जा रहा है।

                     गत दिनों इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय सदर बाजार सिरसा में आर्य प्राइमरी स्कूल में  व एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय रानियां गेट स्थित सेठी धर्मशाला में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इन कैंपों में आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया और लगभग 750 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

                     एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान सतपाल अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और वैक्सीनेशन स्वयं भी करवाना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है, एसोसिएशन हर संभव योगदान देने के लिए तत्पर है तथा भविष्य में भी एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार के कैंपों का आयोजन कर प्रशासन का सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित है और सरकार की हिदायतों के अनुसार 18 वर्ष आयुवर्ग से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को दोनों डोज अवश्य लगवानी चाहिए। कैंप के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर संजय गोयल, सलाहकार सुभाष मेहता, राज अरोड़ा, भीम भूडी, संदीप नांदल, महेश करवा, विकास मोंगा, अनिल अरोड़ा, कैशियर आदित्य खट्टर ने अपना सहयोग दिया।