Er॰ एस के जैन ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब” , पंचकूला, हरियाणा ने समाचार पत्र समूह एवं ए निजी चैनल पर हुए आईटी रेड पर खेद जताया।
समाचार आया है की भारत सरकार द्वारा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इनकम टैक्स विभाग के माध्यम से रेड डाली जा रही है । न्यूज़ चैनल “भारत समाचार” व” दैनिक भास्कर” अखबार के पत्रकारों के घर छापे मारे गए हैं । मीडिया जगत में कयास लगाए जा रहे हैं की क्या सरकार का उद्देश्य पत्रकारिता पर किसी किस्म का प्रेशर बनाने की कोशिश है ?पत्रकारिता को प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। अगर प्रजातंत्र का यह स्तंभ कमजोर होता है या बदनाम होता है तो भारतीय प्रजातंत्र कमजोर होगा। सरकार को चाहिए कि थोड़ा संयम से काम लेते हुए पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर विश्वास बनाए रखे |
Er॰ एस के जैन