दैनिक भास्कर और भारत टीवी चैनल पर किए गए छापों पर पंचकूला प्रेस क्लब निंदा करता है – सत्य नारायण गुप्ता

देश के नामी मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले की जांच के लिए की जा रही है। इसके तहत आईटी विभाग की टीम ने दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस मामले में यह छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा यह भी नहीं बताया गया है कि किन दफ्तरों और परिसरों पर रेड डाली गई है। 

मद्य पर अचानक ह हे इस आक्रमण पर पत्रकार जगत हतप्रभ है। देश समा इस ई घोर निंदा कर रहा है। पंचकुला में भी पंचकुला प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट सत्य नारायण गुप्ता ने आक्रोश जाहीर करते हुए कहा –

दैनिक भास्कर और भारत टीवी चैनल पर किए गए छापों पर पंचकूला प्रेस क्लब निंदा करता है यह कार्यवाही निंदनीय है सरकार को चौथा स्तंभ जिसको पत्रकार कहा जाता है उन पर ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।”