Sunday, January 19

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़:

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना माहमारी के दौरान दुनिया भर ने खुद को न सिर्फ कोरोना की बीमारी से बचाने के लिए सब बन्द किया बल्कि सब बन्द होने के बाद का नतीजा भी देखा जब सारे काम बन्द होने के बाद गरीबों को और भी ग़रीबी का सामना करना पड़ा। हालात इस प्रकार हो गए थे कि 1 वक़्त के खाने का भी कोई बन्दोबस्त न था। इस दौरान लेकिन इस महामारी के चलते कई गैरसरकारी संगठनों ने समाज हित में पूर्ण रूप से कार्यरत रहीं, जिसमे उन्होंने गरीबो को राशन, दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक चीज़ें मुहैया कराई और उनके इस कार्य को पूर्ण रूप से सराहा गया है।

इन्ही में शामिल है एक ऐसा संगठन मोक्ष फॉउंडेशन जो हर प्रकार से समाज में सेवा करने के लिए ततपर रही और इसकी अध्यक्षा एवं चाईल्ड और वीमेन कॉउन्सिल की चैयरपर्सन पूनम कपूर जो कि समाज सेवा में हर प्रकार से अहम भूमिका निभाती हैं। चाहे फिर वह ऊनी टीम के साथ झुग्गी झोपड़ी में जाकर महिला एवं बाल विकास को ध्यान में रखते हुए उनके लिए काम करना हो, या फिर महामारी में गरीब लोगों को खाने पीने एवं बाकी की आवश्यक चीज़ें पर्याप्त रूप से प्रदान करना।

वह हर परिस्तिथि में अडिग होकर एक समाज सेवी होने का कर्तव्य निभाती रहीं।