– 23 जुलाई से 15 अगस्त तक पटियाला में आयोजित कैंप में भारतीय टीम को देंगी प्रशिक्षण
सतीश बंसल पत्रकार सिरसा, 22 जुलाई:
अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो महिला खिलाड़ी गुरप्रीत कौर इन्सां अब देश के लिए बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर तैयार करेंगी। उनकी शानदार उपलब्धियों और बेहतरीन खेल शैली की बदौलत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने केन्या में होने वाली वल्र्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय जेवलिन थ्रो टीम की कोच नियुक्त किया है। गुरप्रीत कौर इन्सां 23 जुलाई से 15 अगस्त तक पटियाला में आयोजित होने वाले कैंप में भारतीय टीम को प्रशिक्षण देंगी। गुरप्रीत कौर इन्सां ने बताया कि उनके खेल जीवन का सफर 1996 में तब शुरू हुआ, जब उन्होंने 9वीं कक्षा में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल, सिरसा में एडमिशन लिया। इन शिक्षण संस्थानों में बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनका बेहतरीन मार्गदर्शन किया गया और आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई। गुरप्रीत कौर इन्सां बताती हैं कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर ही उन्होंने जेवलिन थ्रो खेल में अभ्यास शुरू किया था। वे आगे कहती हैं कि पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हुए उनकी तकनीक में बहुत बड़ा सुधार आया। अपनी कड़ी मेहनत, लग्न और पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन से गुरप्रीत कौर ने एक के बाद एक अनेक उपलब्धियां हासिल की। ये होनहार खिलाड़ी और कोच अब तक 75 नेशनल प्रतियोगिताओं में 13 गोल्ड, 13 सिल्वर और 14 ब्रॉन्च मेडल जीत चुकी हैं। वहीं 7 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्च मेडल देश की झोली में डाले हैं। वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहती हैं कि ये सब मेरे पापा कोच डॉ. एमएसजी की बदौलत ही संभव हुआ है।