कलाकार गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से जल संरक्षण का कर रहे है आह्वान

– आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है आजादी का महत्व
–  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत अबतक जिला के 25 गांवों को किया जा चुका है कवर

सतीश बंसल पत्रकार  सिरसा, 22 जुलाई।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला में आजादी अमृत महोत्सव तथा जल संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय प्रचार अमले द्वारा अबतक जिला के 25 गांवों में गीतों, भजनों व रागणियों के माध्यम से वीर शहीदों की गौरव गाथा व देश की आजादी में उनके योगदान तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया है।

कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि ज्ञात अज्ञात महान क्रांतिकारियों व शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने आजादी हासिल की है। युवा देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भूमिका निभाएं। अगर बच्चे सभ्य व सुसंस्कारी होंगे तो सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान व गौरव गाथा से अवगत करवाएं और उन्हें समाज व देशहित में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।

इसके अलावा आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाएं मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है।