Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा, 20 जुलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा की अध्यक्षता में स्थानीय जिला वैक्लपिक समाधान केंद्र में आगामी 28 जुलाई को मनाए जाने वाले राष्टï्रीय प्रकृति संरक्षण दिवस के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद सिरसा, सचिव मार्केट कमेटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रधान अनाज मंडी, व्यापार मंडल, सब्जी मंडी, ऑटो मार्केट, एनजीओ, रोटरी क्लब व रेडक्रास के सदस्य मौजूद थे।
सचिव अनुराधा ने कहा कि राष्टï्रीय प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आमजन को पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। पॉलिथीन बैग से पर्यावरण प्रदूषित जो होता ही है, साथ ही कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां होने का भी अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे आमजन को पॉलिथीन की बजाय जूट या कपड़े के बने थैलों का इस्तेमाल करने के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। जूट या कपड़े के बने थैले अधिक मजबूत होते हैं और इनका प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है।