भीष्ण गर्मी के मद्देनजर भाविप द्वारा महिला थाना में वाटर कूलर स्थापित
सतीश बंसल सिरसा 20 जुलाई –
भारत विकास परिषद् सिरसा के ऊर्जावान अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल की अध्यक्षता में परिषद् के सम्मानित सदस्य मदन लाल गुप्ता और राज गुप्ता की ओर से भीष्ण गर्मी को देखते हुए व जनता की मांग पर स्थानीय बरनाला रोड पर स्थित महिला पुलिस थाना में एक वाटर कूलर लगाया गया, जिसकी देख-रेख भारतीय विकास परिषद् सिरसा द्वारा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए परिषद् के सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता ने बताया कि परिषद् द्वारा पहले भी नौ वाटर कूलर्स की देखरेख की जा रही है। इस नेक कार्य के लिए महिला पुलिस थाना प्रभारी सीमा देवी ने गुप्ता परिवार का आभार प्रकट किया और भारत विकास परिषद् के सभी आए हुए सदस्यों का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में हरिओम भारद्वाज, छगन सेठी, देवेंद्र पाहूजा, एस.पी. ग्रोवर, भूपेन्द्र यादव, कुलवंत राय, भगवान दास, संजय मेहता और मीना गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परिषद् के सदस्यों द्वारा भी महिला थाना प्रभारी सीमा देवी तथा सभी स्टाफ सदस्यों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।