Sunday, January 19

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

आज राजीव भवन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमति शीला दीक्षित जी को श्रदांजलि पुष्प अर्पित करते हुए ,दिल्ली प्रदेश महिला कोंग्रेस अध्यक्षा श्रीमती अमृता धवन जी के नेतृत्व में बदरपुर महिला कांग्रेस कीअध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा जी ने south Delhi District Magistrate Vishwendra Danics जी को शीला जी की स्मृति में पोधा अर्पित किया एवम् उनकी पुण्यतिथि को “हरित दिवस” के रूप में समर्पित किए जाने का आग्रह किया।