जीरकपुर के माया गार्डन सिटी में एक ही फ्लैट में पल रहे हैं बीमार 15 कुत्ते और बिल्लियां, जिनकी बदबू से पूरी सोसाइटी है परेशान
जीरकपुर, मोहाली :
करोना को लेकर जहां विश्व भर में चिंता की लहर दौड़ रही है, वही जीरकपुर के माया गार्डन सिटी अपार्टमेंट्स में करोना को पाला जा रहा है..
आप हैरान हो रहे होंगे कि करोना को कैसे पाला जा सकता है ? लेकिन यह दृश्य देखकर आप चिंतित हो जाएंगे कि माया गार्डन सिटी के टावर B-2 में फ्लैट नंबर 502 में 15 कुत्ते और बिल्लियां पल रहे हैं ..यह कुत्ते स्वस्थ नहीं बल्कि बेहद बीमार हैं और हो सकता है कि किसी कुत्ते को करोना भी हो क्योंकि इनकी बदबू से पूरा टावर परेशान है, बदबू भी ऐसी है जैसे किसी मृत जानवर की हो लेकिन इस फ्लैट में 15 कुत्तों के साथ सिर्फ एक कर्मचारी रहता है, मालिक को जितना भी फोन कर लो वह फोन नहीं उठाते हैं, और यहां बदबू के कारण लोगों के दम निकल रहे हैं. इस f;लेत कि मालकिन गगन बैंसका मोबाईल नंबर 7814022805 जिसे वह कभी नहीं उठातीं
यह बीमार व पीड़ित कुत्ते उसी लिफ्ट से आते जाते हैं जहां इन टावर में रहने वाले आम नागरिक.. जो कर्मचारी कुत्तों की देखरेख कर रहे हैं वह ना तो मास्क पहने हैं और ना ही दस्ताने, उसी हाथों से लिफ्ट के बटन दबाते हैं और उसी हाथों से सब को छू रहे हैं..
करोना की तीसरी लहर से सब चिंतित हैं लेकिन उसका असर क्या होगा यह तो भगवान जानता है लेकिन इंसानों के रहने वाली जगह में पल रहे बीमार कुत्तों की वजह से माया गार्डन सिटी जीरकपुर के कुछ लोग अवश्य मारे जाएंगे…
क्या माया गार्डन सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की कोई जिम्मेदारी बनती है या मोहाली मुंसिपल कारपोरेशन या पंजाब स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई संज्ञान लेगा ?