Sunday, January 19

लखनऊ के काकोरी से दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद टेरर कनेक्शन के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विवादित शायर मुनव्वर राना इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। राना कहते हैं कि जब मुसलमानों को पंक्चर बनाने वाले कहा जाता है तो फिर वे धर्मांतरण के लिए रुपए कहां से ला रहे हैं? राना यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी गीदड़ है। हर जगह चुनाव में मुसलमानों को बरगलाने आ जाता है। सरकार की जनसंख्या नीति पर राना बोले कि योगी किसी भी मां-बाप का दर्द नहीं समझ सकते। पीएम मोदी के द्वारा बनारस में योगी की तारीफ पर राना ने कहा- समझिए कुछ तो गड़बड़ है। मोदी जिसकी तारीफ करते हैं, उसके मायने बड़े गहरे होते हैं।

mun

लखनऊ(ब्यूरो):

इन दिनों उत्तर प्रदेश में नफ़रतों के गूब्बारे खूब फुलाए जा रहे हैं यह कहना तो है विवादित शायर मुन्नावर राना का लेकिन कुछ गुब्बारे उनकी अपनी ही छत पर से उड़ाए जा रहे दिखते हैं। अपने बेटे के कथित कारनामों की वजह से यूपी पुलिस की रडार पर आए मुन्नावर राना को प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं रहा तो यूपी पुलिस के खिलाफ एक गुब्बारा फूल गया। एक गुब्बारा ओवैसी के खिलाफ फूल गया। मोदी और योगी के खिलाफ तो कई गुब्बारे फूल फूट चुके हैं।सनद रहे मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही ‘सोनियानामा’ वाले शायर एक निजी चैनल पर अपना अवार्ड वापिस करने आए थे पर कर नहीं पाये।

यूपी चुनावों के नतीजे क्या रंग लाते हैं अभी यह कहना मुशकिल है, लेकिन राना ने अभी से यह एलान कर दिया है कि यदि योगी दूसरी बार मुकया मंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे, तो योगी के एक प्रशंसक ने पूछा कि यदि योगी प्रधान मंत्री बन जाते हैं तो पक्का आप देश छोड़ देंगे?

दरअसल, मुनव्वर राना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के उतरने के बाद फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाती है। या यूपी में बीजेपी ध्रुवीकरण करने में सफल हो जाती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो सूबा छोड़कर कहीं और चले जाएँगे।

शायर ने मीडिया में कहा कि बीजेपी और ओवैसी दोनों ऐसे पहलवान हैं जो सिर्फ जनता को और अन्य सियासी दलों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन मामला कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों इसलिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो और मुस्लिम वोट ओवैसी खींच लें, ताकि अन्य सियासी दलों को इसका फायदा ना मिले और बीजेपी आसानी से चुनाव जीत ले जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमानों में जरा सी भी अक्ल होगी तो वो ओवैसी को वोट नहीं देंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर एक दैनिक ऑनलाइन से बात करते हुए मुनव्वर राना ने इन आतंकियों पर कार्रवाई को चुनावी बताते हुए कहा था कि यह कुछ और नहीं है बल्कि चुनाव की तैयारी में टूथब्रश का इस्तेमाल है। गिरफ्तार आतंकियों को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द द्वारा कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के प्रश्न पर राना ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था।