सतीश बंसल सिरसा:
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने सरकार से मांग की है कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और जिन किसानों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. इसके साथ साथ तीनों कृषि कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि गत दिनों चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के बाहर जो कुछ हुआ उसके पीछे किसानों का कोई हाथ नहीं. कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाडऩे के लिए घटना को अंजाम दिया. शर्मा ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है और उक्त घटना भी इसी का परिणाम है. शर्मा ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है और भाजपा ने इसे अपनी राजनीति का अड्डा बना लिया है. शर्मा ने कहा कि पिछले 7 महीनों से किसान काले कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. भाजपा का कोई भी प्रतिनिधि किसानों के बीच उनकी व्यथा सुनने नहीं गया है. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार कितनी संवेदनहीन है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के लोग इस आंदोलन के साथ हैं और वह भी यही चाहते हैं कि कृषि कानून खत्म हो, मगर सरकार मनमानी पर उतारू है. शर्मा ने कहा कि सरकार कृषि कानून इसलिए वापस नहीं ले रही क्योंकि इससे पूंजीपतियों को करोड़ों अरबों का नुकसान हो जाएगा क्योंकि सरकार ने इन बड़े लोगों के वारे न्यारे करने के लिए ही कृषि कानून लागू किया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर काले कानूनों को तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाएगा.
इस मौके पर फकीरचंद, विजय शर्मा, सीमा कंबोज, सुनील कंबोज, हरविंदर सिंह आदि मौजूद थे.