Monday, January 20

सतीश बंसल सिरसा:

 अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा से विचार विमर्श करने के बाद हरियाणा संयोजक सूर्यवंशी डॉ. ओ.पी. चुघ ने सिरसा निवासी सूर्यवंशी ललित गिरधर उर्फ बब्बू को व गुरुग्राम निवासी सूर्यवंशी परमजीत कोचर को प्रदेश कार्यकारी संयोजक तथा फतेहाबाद निवासी सूर्यवंशी पवन रुखाया को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया है। नवनियुक्त  उक्त तीनों पदाधिकारियों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा और हरियाणा प्रदेश के संयोजक डॉ. ओ.पी. चुघ का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे। उपरोक्त सभी की नियुक्तियों का सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़, सूर्यवंशी श्रवण असीजा, सूर्यवंशी खिलेश्वर विज, सूर्यवंशी विजय मदान, सूर्यवंशी अजय छाबड़ा, सूर्यवंशी सतीश मक्कड़, सूर्यवंशी नरेंद्र कामरा, सूर्यवंशी राजिंद्र पाहुजा, सूर्यवंशी अधिवक्ता अमन खट्टर, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी सुनील अरोड़ा, सूर्यवंशी रविंद्र पुंजनानी, सूर्यवंशी प्रिंस हांडा, सूर्यवंशी डॉ सुधीर छाबड़ा, सूर्यवंशी भारत भूषण वधवा,  सूर्यवंशी सोनू बजाज, सूर्यवंशी रोहित चुघ, हरिंदर ऐलावादी, अशोक बाघला, बजींदर मोंगा ने स्वागत किया है।