Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 14 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें अपराधी को दिनाक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल सन्धीर पुत्र सोढी राम वासी सन्त नगर बस्ती जलंधर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक माननीय अदालत श्री विरेन कादयान जे.एम.आई.सी. पंचकूला के आदेशानुसार दिनांक 05.02.2020 को उदघोषित अपराधी किया जानें पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान कार्यवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

ACP ट्रैफिक नें जाम की स्थिति को देखते हुए कालका में उठाया एक कदम जिससें ट्रैफिक जाम की स्थिति होगी कम औऱ सडक दुर्घटनाओ पर भी लगेगी रोक

                             आज 14 जुलाई 2021 को ACP ट्रैफिक कालका पिन्जौर श्री मुकेश कुमार जाघड (HPS) नें जानकारी देते हुए बताया कि सडक दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए कालका बाजार में हैवी वाहनों की वजह से ट्रैफिक की जाम की स्थिति बनी रहती है और जिससें सडक दुर्घटनाए बढ जाती है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए  ए.सी.पी. ट्रैफिक मुकेश जाघड ( HPS) नें कालका मेंन बाजार में भारी वाहनों को आने जानें पर सुबह 9.00 बजे से शाम 8 बजे तक रोक लगा दी है ।

इसके साथ ही बाजारो में दुकानों के बाहर एक पीली पट्टी लगानें बारें निर्देश दिए गयें है ताकि इस पट्टी के बाहर सामान रखनें वाले दुकानदारो का चालान किया जायेगा क्योकि बाहर रोड पर समान रखनें से भी ट्रैफिक में जाम की स्थिति बनी रहता है इसके साथ ही ACP ट्रैफिक कालका पिन्जौर नें कहा कालका बाजार में आनें जानें वालें हैवी वाहनो को शहर बाजार की तरफ सें सुबह 9 बजे सें 8 बजे तक आनें पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस के नाकें भी स्थापित किए गयें है अगर कोई किसी प्रकार की कोई उल्लंघना करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित आरोपी किया गिरफ्तार

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें अवैध शराब के बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें  आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र सतप्रकाश वासी कुराडी मौहाल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाँक 13.07.2021 को आबकारी इन्सपैक्टर वा पुलिस की टीम के साथ कबाड़ी की दुकान, शक्ति नगर कालका में अवैध शराब की बिक्री की सुचना पाकर रेड की गई जो जहा से एक व्यकित उपरोक्त पवन कुमार पुत्र शत प्रकाश वासी लोवर कुराडी कालका को अवैध शराब 18 अध्धे देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । और आरोप को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर आरोपी उपरोक्त को अवैध देस्सी शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुलाई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें रायपुरानी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें दो आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें चोरी की वारदातों पर काबू करते हुए कल दिनाक 13 जुलाई को गाँव हरिपुर में घर के अन्दर सें  70000/- रुपयें वा जेवरात चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान भोला पुत्र देबा तथा साबर इलियत सागर वासीयान रिषी नगर ,बंगला बस्ती शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भीम सिह पुत्र अफलातून सिह वासी गांव हरीपुर जिला पंचकूला नें दिनाक 30.06.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनाक 29 जुन की रात को सो गयें तो दिनाक 30 जुन को सुबह उठकर देखा तो घर की पिछली खिडकी का ग्रील तोड कर घर से अलमारी को ताला तोड कर अलमारी से रखे 70,000 रुपये और चाँदी की गिलास व सोने का मगंलसुत्र चोरी करके नामालूम व्यकित चोरी करके लें गयें जिस शिकायत पर पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में धारा 457,380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें का आगामी अनुंसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरान अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें चोरी की वारदात करनें वालें दोनों आरोपियो  को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश जिला अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।