चंडीगढ़9ब्यूरो) :
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के साथ अब इसके मामले कम संख्या में सामने आ रहे हैं| ऐसे में लागू कई तरह की पाबंदियों को अब हटाया जाना लगा है। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें से सबसे बड़ा फैसला है स्कूल खोलने का| प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में वार रूम बैठक में प्रशासन द्वारा सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि शहर में अब स्कूल खुल सकेंगे। प्रशासन ने कहा कि 19 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक की क्लास स्कूल में लगाई जा सकती है। लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की सहमति जरुरी होगी| बरहाल, ऑनलाइन तरीके से शिक्षण कार्य जारी रहेगा।
इसके अलावा शहर में 19 जुलाई से कोचिंग संस्थान भी खुल सकेंगे। मगर शर्त यह है कि यहां के स्टाफ और टीके के लिए योग्य स्टूडेंट्स को टीके की एक डोज लगी होना आवश्यक है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा| वहीं किसी सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी के लिए 200 लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम किसी होटल/बैंकेट हाल में है तो जितने लोगों के शामिल होने की यहाँ क्षमता है उसके 50% लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही स्टाफ और शामिल होने वाले लोगों में वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी चाहिए| या फिर अपनी आरटी-पीसीआर नेगटिव रिपोर्ट संग रखें जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो।
इधर, अब शहर में रॉक गार्डन और म्यूजियम को खोला जा सकता है। कोरोना के नियमों की कड़ी पालना के साथ इसके खुलने की इजाजत दी गई है| वहीं, सिनेमा हॉल और स्पा का भी 50% के साथ संचालन हो सकेगा।