हर नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी अपने परिवार के सदस्य की तरह करे देखभाल: ज्ञान चंद गुप्ता
विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-17 के पार्क में वृक्षारोपण किया
पंचकुला 11 जुलाई:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज सेक्टर-17 के पार्क में वृक्षारोपण किया। उनके साथ इस अवार पर करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा व पार्षद रितु गोयल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से उनकी जन्म जयंती तक प्रदेश के हर बूथ चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत यह आयोजन बूथ न: 114, 115 व 116 किया गया था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेक्टर के वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 20 पौधे लगाए तथा सभी ने एक-एक पौधा गोद ले उसकी देखभाल करने का प्रण लिया।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि हर नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करे। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही प्राकृतिक ऑक्सीजन बनाने एकमात्र साधन है, जो हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करते हैं।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों ने सही मायने में इसके महत्व को जाना।इसलिए कोरोना की लड़ाई व वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें पेड़ लगाना अति आवश्यक है।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वृक्षारोपण के बाद पार्क में ही बैठ सेक्टर वासियों की समस्याओं को सुना और मौक़े पर ही उनका समाधान किया।
इस मौक़े पर मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, पंकज गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, श्रीमती अरुणा, वैभव मनचंदा के साथ सेक्टर के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।