सतीश बंसल सिरसा :
दि सिरसा मोबाइल रिटलेर्स यूनियन की ओर से एलआईसी रोड पर ठंडे जीरे की छबील लगाई गई। इस मौके पर प्रधान विमल कुमार ने कहा कि यूनियन सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई है। यूनियन द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है, जिससे जनहित को प्राथमिकता मिलें। मौजूदा दृश्य में गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यूनियन ने अपनी सामाजिक ड्यूटी का निर्वाहन करते हुए ठंडे जीरे की छबील लगाई। महासचिव पवन कुमार स्वामी ने बताया कि समय समय पर यूनियन ऐसे आयोजन करती है जिसमें सभी सहयोग करते है। इस मौके पर उप प्रधान नवनीत अरोडा, बिंद्र डावर, महासचि पवन कुमार स्वामी, प्रेम गोयल, रविंद्र, सुभाष, राज, विवेक, विरेंद्र डाबर, अनिल डाबर, विजय कुमार, मोहित, पारस, बिटू, हिमांशु,, दीपक, छबीलदास, अशोक इत्यादि मौजूद थे।