Monday, January 20

पंचकुला दिनांक 10 जुलाई 2021:

पंचकुला दिनांक 10 जुलाई 2021 को भगवान परशुराम भवन सैक्टर-12 के प्रागण में बंगला देश मुक्ति यु़द्ध स्मरणोत्सव के 50वें वर्षगाॅठ के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कैप्टन प्रवीण डावर संयोजक बंगला देश मुक्ति यु़द्ध स्मरणोत्सव ने मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया व इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन, कैप्टन अजय यादव पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, कालका के विधायक प्रदीप चैधरी, नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविन्द्र रावल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा, हरियाणा कांग्रेस के प्रावक्ता संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, श्रीमति प्रियंका हुड्डा, जिला महिला कांग्रेेस अध्यक्ष श्रीमति सुषमा खन्ना, हेमेन्त किंगर, हर्ष कुमार चड्ढा, रविन्द्र अरोड़ा, विजेन्द्र कामी, खुशहाल परमार, श्रीमति माया देवी इत्यादि सहित सैकडो कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यतिथि प्रवीण डावर ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुह को विस्तार से यह बताया कि कैसे उस समय की भारत की प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी जी व तत्कालीन सैना अध्यक्ष फील्ड मार्शल मानिकशा ने कितने साहस से इस युद्ध की तैयारी की व उस समय के पाकिस्तान को दो टूकड़ों में बाँट दिया व बंगला देश के रूप में एक नये देश की स्थापना की। उन्होंने ना केवल पाकिस्तान से दो मोर्चों पर युद्ध लड़ा परन्तु उस समय अमेरिका जैसे देश जोकि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की सहायता कर रहे थे उनका भी मुकाबला किया।

कैप्टन अजय यादव ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि मौजूदा सरकार पाकिस्तान जैसे देशो को कडी चेतावनी इत्यादि देती रहती है लेकिन बोर्डर पर होने वाली प्रतिदिन की गोलावारी जिसमें भारत के सैना के जवान शहीद होते है उस विषय पर कोई सख्त कदम नहीं उठाती।

चन्द्रमोहन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी व राजीव गांधी ने भारत देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये व आज जो देश में सुरक्षा व शान्ति का महौल है व इन्हीं कांग्रेसी प्रधानमंत्रीयों की देन है व मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ अंगुली कटवाकर शहीद होना जानती है।

प्रदीप चैधरी ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जितने भी कार्य आज तक देश में हुये है व सभी कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में हुये है। मौजूदा सरकार से तो चीन जैसे देश से भी कढ़ाई से मुकावला नहीं किया जा पा रहा।

उपरोक्त के अलावा रविन्द्र रावल, शशि शर्मा, हेमन्त किगंर,विजय धीर, संजीव भारद्वाज व प्रियंका हुड्डा ,सुषमा खन्ना,इत्यादि ने भी सभा को सम्बोधित कर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस शासन काल में ही देश की सीमाऐं सुरक्षित थी व पड़ोसी दुश्मन देशो को भारत के नेतृत्व से डर लगता था आज स्थिति उससे उल्ट है व नेपाल जैसा मित्र देश भी सीमाओं पर विवाद रखता है।