– कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर के पहले चरण में 162 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
सतीश बंसल सिरसा, 10 जुलाई।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव उपायों में वैक्सीनेशन सबसे अहम है। वैक्सीनेशन से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, बल्कि यह आपको, आपके परिवार को व दूसरों को सुरक्षित करने के लिए जरूरी हैं। वैक्सीनेशन के उपरांत भी नागरिक कोविड-19 नियमों की गंभीरता से पालना करें, मास्क के साथ-साथ सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।
यह बात उपायुक्त ने शनिवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर के निरीक्षण के दौरान कही। शिविर के पहले चरण में आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और लगभग 162 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई।
उपायुक्त ने शिविर में लाभार्थियों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, इसलिए वे अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें और जिन लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वे दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द जिला में शत प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण किया जाए। प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के अनुसार प्रतिदिन अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए विशेष कैंप लगाकर भी अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण करवाने पहुंचे लाभार्थियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम व रेडक्रॉस सोसायटी के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, सहायक पवन राणा, अश्वनी शर्मा, राहुल आदि मौजूद थे।
अबतक चार लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है टेस्टिंग : उपायुक्त
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है लेकिन अभी भी हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला में तीन लाख 88 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा का टीका लगाया जा चुका है। आमजन की जागरूकता की बदौलत जिला में रिकवरी रेट भी में सुधार हुआ है और निरंतर कोरोना मामले कम हो रहे हैं, अब जिला की रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रतिदिन टेस्टिंग भी की जा रही है, अबतक चार लाख 13 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की भी गंभीरता से पालना करते रहें। घर से बाहर निकलते समय, बाजारों या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाते समय मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी की पालना अवश्य करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है ताकि कोई भी नागरिक वैक्सीनेशन की सुविधा से वंचित न रहे।
Trending
- 26 जनवरी को गढ़ समाज से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ि को सम्मानित होंगे
- ਸਲਮਾਨ ਇਸਲਾਮ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਜਿਲ੍ਹਾ ਗੁੜਗਾਓਂ : ਡਾ ਖੇੜਾ
- स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को नोकरियों में 2% खुला आरक्षण देने की मांग
- किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है सरकार ने : सांसद
- स्काईलाइन लाउंज में जापानी फूड एंड ड्रिंक फेस्टिवल “मात्सूरी”
- ‘गुरमुखः द आइ विटनेस’ का बेस्टेक स्क्वायर माल में प्रीमियर
- हरित कुम्भ अभियान के तहत चण्डीगढ़ सेवा भारती
- खालिस्तान के खिलाफ बोलना अच्छा नहीं लगता इसलिए मेरी हत्या की साजिश शुरू : वीरेश शांडिल्य