पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा विक्की पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें वाहनों को मार्किट में या किसी बाजार में सडक किनारें अवैध जगह पर वाहन पार्क ना करें
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला आपको दिन प्रतिदिन ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक कर रही है इसके साथी ही ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है जो आज ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मार्कीट व बाजारो मे किसी काम हेतु जातें हुए अपनें वाहनो को सडक के किनारें खडा ना करें । इस बारें ट्रैफिक पचंकूला श्री सुखदेव सिह बार बार मार्किट में जाकर आप लोगो से अपील करते है कि अपनें वाहनों को अवैध जगह पर पार्किग ना करें इस आनें जानें वालों के समस्या का सामना करना पडता है औऱ दुर्घटना की भी डर बना रहता है इस साफ सुथरे शहर में आप लोग इस प्रकार की लापरवाही ना करें । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि अवैध जगह पर कोई वाहन पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । और इसके साथ अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेलं
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र वासी पंचकूला के रुप में हुई । जो जानकारी के मुताबिक दिनाक 04.07.2021 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता की बेटी के साथ गल्त काम किया है और पीडीता लडकी के धमकी भी दी है कि आपके पिता वा भाई को जान से मार दुँगा । जिस शिकायत पर महिला थाना पंचकूला नें तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुए धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान मे लातें हुए महिला थाना पंचकूला की टीम नें उपरोक्त पोक्शो एक्ट के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । और आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021
पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा सन्नी पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।