पंचांग 09 जुलाई 2021
हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में अमावस्या पड़ती है। अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है। इस समय आषाढ़ का महीना चल रहा है और आषाढ़ माह की अमावस्या 9 जुलाई, 2021 को है। अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से घर में रहकर ही स्नान करने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें। स्नान करते समय मां गंगा का ध्यान जरूर करें। आषाढ़ अमावस्या पर कुछ उपाय करने से पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः आषाढ़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः अमावस तिथि की वृद्धि है जो कि (शनिवार को प्रातः 6.47 तक है ),
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 11.14 तक हैं,
योगः धु्रव सांय 04.45 तक,
करणः चतुष्पद,
सूर्य राशिः मिथुन,
चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
सूर्योदयः05.34,
सूर्यास्तः07.18 बजे।
नोटः आज आषाढ़ अमावस, पितृ कार्येषु है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।