Sector-1 College organises online poem recitation competition

Panchkula, July 9,2021:
An Online Poetry Recitation Competition was organised by the Department of English of Government PG College, Sector-1. The session was inaugurated by Principal, Dr. Archana Mishra. She said that such events should be organised in these critical times to engage students in creative activities. She congratulated the students and teachers for their efforts. Head of the Department of English Vineeta Gupta shared valuable suggestions on poetry. Dr. Anita Hooda, Dr. Renuka Dhyani and Ms. Gurpreet Kaur judged the competition.

The competition inspired the young poets to come forward and exhibit their talents. The students came up with Poems on different themes and recited them with great fondness and zeal. Kritika, Divyaansh and Manisha bagged the first, second and third positions consecutively. Deepak Sharma technically assisted the faculty members for the successful organization of the competition. Dr. Archana, Ms. Harpreet Kaur, Mrs. Veena Jangra and Dr. Mallika were also present for the encouragement of students.

भाजपा किसान मोर्चा पंचकुला की जिला कार्यकारिणी घोषित

भाजपा किसान मोर्चा पंचकुला की जिला कार्यकारिणी घोषित
अशोक शर्मा व प्रेम सिंह बने किसान मोर्चा के जिला महामंत्री

पंचकुला 09 जुलाई :

भाजपा पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह (सोनू हरयौली ) द्वारा दिए गए नामों पर विचार-विमर्ष कर किसान मोर्चा पंचकुला की जिला कार्यकारिणी घोषित की।
किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सोनू हरयौली की टीम में 5 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 6 सचिव के साथ एक कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यकारिणी:
राजवीर राणा,जितेंद्र सैनी, सतनाम सती, बलजीत सिंह व बहादुर सैनी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।अशोक शर्मा व प्रेम सिंह को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री की जिम्मेवारी दी गई है। जसबीर सिंह, सुरेंद्र छिंदा, गोपाल राणा, सतपाल शर्मा, बलकार चौधरी व बाबू राम को जिला सचिव बनाया गया है तथा कुलदीप सिंह सैनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

  • केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ रहा है बेरोजगारी का आंकड़ा : योगेश्वर शर्मा
  • कहा: बेरोजगारी में विश्व भर में देश का नंबर 87 तो प्रदेश पहले स्थान पर

पंचकूला, 9 जुलाई:

हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आज शहर में विरोध स्वरूप एक जुलूस निकाला। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने की। हाथों में विरोध दर्शाती तखतिया पकड़े हुए पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाड़ू पकड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया कि अब युवाओं के पास सड़कों पर झाड़ू लगाने के सिवाय कोई काम नहीं रह गया है। क्योंकि कोरोना काल के इस भयंकर दौर में युवा सड़क किनारे पकौड़े तल कर भी नहीं बेच सकता।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगेशवर शर्मा ने बताया कि देश व प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्योंकि केंद्र एवं हरियाणा की सरकार की गलत नीतियों के चलते युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर जिनके पास नौकरियां हैं उन्हें अपनी नौकरी बचाना मुश्किल हो रहा है। युवा अपनी डिग्रियां लेकर सड़कों पर दर-दर भटक रहे हैं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। परंतु ऐसा कुछ नहीं हो रहा। प्रदेश में कोई नए उद्योग लग ही नहीं रहे ऐसे में युवाओं को रोजगार कैसे मिले? योगेशवर शर्मा ने आगे बताया कि बेरोजगारी के मामले में भारत का विश्व भर में 87वा स्थान है। जबकि हरियाणा बेरोजगारों की दौड़ में सबसे पहले स्थान पर है। प्रदेश के लगभग 33 % युवा बेरोजगार है।

उन्होंने कहा कि जजपा और भाजपा कि राज्य सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया और उन्हें सरकारी नौकरियां दिलाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी 50% नौकरियां दिलाने की बात कही थी। परंतु उनके इस दावे की हवा निजी क्षेत्र की कंपनियों के मालिकों ने उनके इस दावे को कोर्ट में चुनौती देकर निकाल दी और अब ना तो जज्बा और ना ही भाजपा इस विषय पर कोई बात करने को तैयार होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे और प्रतिवर्ष 2 करोड नौकरियां देने का वादा किया था जो कि आज तक पूरा नहीं किया गया। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी और पिछले 5 सालों में सिर्फ 10,000 युवाओं को ही नौकरियां मिली है। यही वजह है कि आज देश व प्रदेश का युवा विदेशों की ओर भाग रहा है क्योंकि उसे यहां अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के दौर में जहां घर चलाना आम आदमी के लिए मुश्किल हो रहा है, वही नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है कि वे आगे चलकर क्या करेंगे?

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला के प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि इस सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए इकट्ठे किए मगर युवाओं को इसका कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के कारण बेरोजगारी में बेतहाशा इजाफा हुआ है और महंगाई चरम सीमा पर है।उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं पर दोहरी मार पड़ी रही है। एक तो उनके पास रोजगार नहीं है। ऊपर से बेरोजगार होने की वजह से रोटी खाने के लाले पड़े हुए।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीब सिंह, जगमोहन, प्रवीण हुडा, आर्य सिंह, कमलप्रीत योगी मसूरिया मनप्रीत सिंह रमेश शर्मा नसीब एफएम कर्मजीत सिंह, स्वर्ण जीत कौर बलटाना, सुखदेव चौधरीसविता पुरी आदि भी उपसिथत थे।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 09 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार 

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा विक्की पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के  पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें वाहनों को मार्किट में या किसी बाजार में सडक किनारें अवैध जगह पर वाहन पार्क ना करें

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला आपको दिन प्रतिदिन ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक कर रही है इसके साथी ही ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है  जो आज ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मार्कीट व बाजारो मे किसी काम हेतु जातें हुए अपनें वाहनो  को सडक के किनारें खडा ना करें । इस बारें ट्रैफिक पचंकूला श्री सुखदेव सिह बार बार मार्किट में जाकर आप लोगो से अपील करते है कि अपनें वाहनों को अवैध जगह पर पार्किग ना करें इस आनें जानें वालों के समस्या का सामना करना पडता है औऱ दुर्घटना की भी डर बना रहता है इस साफ सुथरे शहर में आप लोग इस प्रकार की लापरवाही ना करें ।  ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि अवैध जगह पर कोई वाहन पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । और इसके साथ अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेलं

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।  गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र वासी पंचकूला के रुप में हुई । जो जानकारी के मुताबिक दिनाक 04.07.2021 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता की बेटी के साथ गल्त काम किया है और पीडीता लडकी के धमकी भी दी है कि आपके पिता वा भाई को जान से मार दुँगा । जिस शिकायत पर महिला थाना पंचकूला नें तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुए धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान मे लातें हुए महिला थाना पंचकूला की टीम नें उपरोक्त पोक्शो एक्ट के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । और आरोपी  को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा सन्नी पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के  पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।

सामान नागरिक संहिता को लागू करने की ओर कदम बढ़ाए केंद्र सरकार – दिल्ली उच्च न्यायालय

यूसीसी (Uniform Civil Code) के मुद्दे को मुसलिम समुदाय के ख़िलाफ़ प्रचारित किया जाता है। लेकिन मुसलिम समुदाय ही नहीं बल्कि ईसाई प्रतिनिधि भी यूसीसी का विरोध करते रहे हैं। पारसी समुदाय संख्या में ज़रूर छोटा है लेकिन आर्थिक और शैक्षिक रूप से बहुत समृद्ध है। क्या यूसीसी पर ईसाई और पारसी समुदाय से कोई राय-मशविरा किया जाएगा? सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि समान नागरिक संहिता में क़ानूनों की समानता का आधार क्या होगा? क्या यह बहुसंख्यक समाज यानी हिंदू धर्म की मान्यताओं के आधार पर होगा, जैसाकि ईसाई और मुसलिम धर्मगुरुओं की आशंका है? अथवा यूसीसी क़ानून आधुनिक और पश्चिमी मान्यताओं के आधार पर होगा? अगर ऐसा होता है तो यूसीसी जवाहरलाल नेहरू और डॉ. आंबेडकर के विचारों वाला होगा। क्या नरेंद्र मोदी, नेहरू और आंबेडकर के सपनों का यूसीसी लाएँगे? दरअसल, नरेंद्र मोदी का यूसीसी हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि हिंदुत्व के मानकों पर आधारित होगा। तब अल्पसंख्यकों की आशंका को निर्मूल कैसे कहा जा सकता है?

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के पक्ष में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है
  • इसके साथ ही, देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है
  • सभी धर्मों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ की जगह एक कानून लागू करने की मांग लंबे समय से हो रही है
  • एस स समय हो रहा है जब महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को शरीया कानून ‘ The Prophet Act‘ लागू करने की जोरदार कोशिश की जा रही है।

दिल्ली(ब्यूरो):

आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत सरकार को निर्देश द्ये हैं की भारत में सामान नागरिक संहिता लागू करने की ओर कदम बढ़ाए। हर बार न्यायपालिका का दर दिखा कर अपने ही चुनावी मुद्दों से भटकने वाली या कहें की टालमटोल करने वाली राजनीति करने वाली केंद्र सरकार अब क्या ब्यान देती है?

UCC के संबंध कोर्ट के प्रेक्षण:

मीणा समुदाय के दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सिंह ने कहा कि अदालतों को कई बार पर्सनल लॉ से उत्पन्न हुए संघर्षों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग समुदाय, जाति अथवा धर्म के जो लोग वैवाहिक संबंध स्थापित करते हैं उन्हें इन पर्सनल लॉ के कारण विवादों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के युवाओं को बार-बार (खासकर शादी और तलाक के मुद्दे पर) असमानता से जुड़े इन मुद्दों से जूझने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली हाई कोर्ट कि टिप्पणी

जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने फैसला सुनाते हुए टिप्पीणी की, ‘आज का हिंदुस्तान धर्म, जाति, कम्युनिटी से ऊपर उठ चुका है। आधुनिक भारत में धर्म, जाति की बाधाएं तेजी से टूट रही हैं। तेजी से हो रहे इस बदलाव की वजह से अंतरधार्मिक अंतर्जातीय विवाह या फिर विच्छेद यानी डाइवोर्स में दिक्कत भी आ रही है। आज की युवा पीढ़ी को इन दिक्कतों से जूझना न पड़े इस लिहाज से देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। आर्टिकल 44 में यूनिफॉर्म सिविल कोड की जो उम्मीद जताई गई थी, अब उसे केवल उम्मीद नहीं रहना चाहिए बल्कि उसे हकीकत में बदल देना चाहिए।’

हाई कोर्ट ने 1985 में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी एक निर्देश का हवाला देते हुए निराशा जताई कि तीन दशक बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने भी गोवा के यूनिफॉर्म सिविल कोड की तारीफ की थी। बतौर सीजेआई गोवा में हाई कोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि गोवा के पास पहले से ही ऐसा यूनिफॉर्म सिविल कोड है जिसकी कल्पना संविधान निर्माताओं ने की थी। बहरहाल, आइए जानते हैं कि आर्टिकल 44 में क्या है जिसका उल्लेख दिल्ली हाई कोर्ट ने किया है…

क्या कहता है आर्टिकल 44
संविधान के भाग चार में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का वर्णन है। संविधान के अनुच्छेद 36 से 51 के जरिए राज्य को विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव दिए गए हैं और उम्मीद की गई है कि राज्य अपनी नीतियां तय करते हुए इन नीति निर्देशक तत्वों को ध्यान में रखेंगी। इन्हीं में आर्टिकल 44 राज्य को उचित समय आने पर सभी धर्मों लिए ‘समान नागरिक संहिता’ बनाने का निर्देश देता है। कुल मिलाकर आर्टिकल 44 का उद्देश्य कमजोर वर्गों से भेदभाव की समस्या को खत्म करके देशभर में विभिन्न सांस्कृतिक समूहों के बीच तालमेल बढ़ाना है।

संविधान सभा में प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान निर्माण के वक्त कहा था कि समान नागरिक संहिता अपेक्षित है, लेकिन फिलहाल इसे विभिन्न धर्मावलंबियों की इच्छा पर छोड़ देना चाहिए। इस तरह, संविधान के मसौदे में आर्टिकल 35 को अंगीकृत संविधान के आर्टिकल 44 के रूप में शामिल कर दिया गया और उम्मीद की गई कि जब राष्ट्र एकमत हो जाएगा तो समान नागरिक संहिता अस्तित्व में आ जाएगा।

डॉ. आंबेडकर ने संविधान सभा में दिए गए एक भाषण में कहा था, ‘किसी को यह नहीं मानना चाहिए कि अगर राज्य के पास शक्ति है तो वह इसे तुरंत ही लागू कर देगा…संभव है कि मुसलमान या इसाई या कोई अन्य समुदाय राज्य को इस संदर्भ में दी गई शक्ति को आपत्तिजनक मान सकता है। मुझे लगता है कि ऐसा करने वाली कोई पागल सरकार ही होगी।’

International Webinar on Newer Markers of Breast Cancer and Associated Bone Metastasis in Women by PU

Chandigarh July 9, 2021

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, Chandigarh organised an International Webinar on “The ZNF217 oncogene is a key mediator and early indicator of metastasis in breast cancer” under UIPS Expert Talk series, today.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson UIPS, extended a cordial welcome and introduced the renowned speaker Professor Pascale A. Cohen who is currently a Professor in Molecular Biology and Biotechnology Faculty of Pharmacy University of Lyon, France. Professor Indu Pal Kaur and Professor Pascale A. Cohen were US Fulbright colleagues.

Chief Guest, Professor Amanjit Bal, Department of Histopathology, PGIMER, Chandigarh, sensitised the audience about the rising cases of breast cancer which has surpassed cervical cancer. She emphasised that the mechanism underlying metastasis is still unexplored and there is a dire need for more targets which can be utilised for the development of therapies. 

Professor Pascale A. Cohen shared the contribution of her group, one of the leader teams in the “Zinc-Finger Protein 217 (ZNF217)” field, in deciphering ZNF217’s driven deleterious functions and biomarker value in breast cancer. Her talk focussed mainly on recent research on ZNF217-driven molecular functions in human breast cancers, revisiting major hallmarks of cancer and highlighting the ZNF217’s downstream molecular targets and signaling pathways. She apprised the audience that ZNF217 is a new indicator for the emergence of bone metastasis, and future therapies targeting ZNF217 may be beneficial for patients by preventing the development of bone metastases.

 The talk was followed by an extensive Q&A session and was concluded successfully with a vote of thanks by the Chairperson Professor Indu Pal Kaur and Professor Poonam Piplani. Almost 140 participants joined the webinar and included students, researchers, UIPS and PU faculty and distinguished guests.

Police Files, Chandigarh – 09 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 09.07.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ravi R/o # 6402/B, Sector-56, Chandigarh (Age 35 years) and recovered 7 gm heroin from his possession near Satsang Bhawan, Maloya Colony, Chandigarh on 08.07.2021. A case FIR No. 93, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms act

Chandigarh Police arrested Rahul Kumar R/o # 1133, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula, (HR)  (age 28 years) and recovered one knife from his possession near light point Hallo Majra to Vikas Nagar Road, Chandigarh on 07.07.2021. A case FIR No. 78, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV theft

Daya Shankar R/o # 391/A, Small Flats, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BB3916 parked near his residence on the night intervening 30/06-01-07-2021. Later a person namely  Dhan Kumar @ Dhanni R/o # 85 Village- Dhanas, Chandigarh (age 32 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 72, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 91, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Tarsem Lal R/o # 308, Block-B, Adarsh Nagar, Naya Gaon (PB) who reported that persons namely Sarda Bhargav, Mr. Nirmal, Mr. Khullar, Mr. Rohit Walia, Madan Shukla and others cheated complainant Rs. 48,46,864/- in the name of investment in Davis Club and other companies. Investigation of the case is in progress.

                A case FIR No. 92, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sandeep Kumar Sindhu R/o # 2428/3, Sector-24/C, Chandigarh who reported that Pooja Plantation, Nanhera Link Road, Kuldeep Nagar, Ambala taken Rs. 6,84,800/- through online transactions for providing Axocasan G4 Extract but alleged person neither provided the product and nor return his money. Investigation of the case is in progress.

                A case FIR No. 123, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Netram Meena R/o # 2288, Sector-42/C, Chandigarh who reported that a girl on facebook messenger expressed her desire to come to India for donating money. Later complainant got a call from her that she reached on airport and got deposited Rs. 1.06 lakh from complainant’s account in the name of custom clearance. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bhupinder Singh R/o # 147 colony No. 2, Khudda lahora, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s two E-Rickshaw’s No. CH-01TE-2539, HR-2021TR-0384F while parked near his house on the night intervening 03/04-07-2021. A case FIR No. 73, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AE-3931 from parking Mandi Ground, Sector-40, Chandigarh on 03-07-2021. A case FIR No. 182, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ashish Kumar R/o # 15, Shivalik Vihar, Naya gaon (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-65AY-6691 from parking Nukkad Dhaba, Sector-22, Chandigarh on 03-07-2021. A case FIR No. 106, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jatin Mandal R/o # 1029, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Mahindra Pick Up No. CH-01TA-0186 parked near # 2205, Sector-45, Chandigarh on 08-07-2021. A case FIR No. 108, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Kalka (HR) reported that two unknown persons occupants of motor cycle snatched away hand bag containing mobile phone, ATM card, Aadhar card and cash Rs. 300/- near BSNL turn, Manimajra, Chandigarh on 08-07-2021. A case FIR No. 122, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jai Kumar R/o # 2517, DMC, Chandigarh reported that complainant’s nephew stole away gold & silver jewelry, piggy banks, two mobile phones & cash Rs. 28,000/- from his house on 04.07.2021. A case FIR No. 94, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

माधोक के विद्यार्थी परिषद ने किया 73वें वर्ष में प्रवेश

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ :

आज से ठीक 72 वर्ष पहले यानि 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता प्रो बलराज मधोक ने स्थापना की।
संघ परिवार के सदस्यों मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अग्रज की संज्ञा दी जाए तो गलत न होगा। इसके बाद ही शिक्षा परिषद , जनसंघ और अन्य संस्थान अस्तित्व में आये । भारतीय जनता पार्टी का सृजन तो आपातकाल के बाद किया गया।

दृढ़ निश्चयी , अनुशासित, राष्ट्रवाद के पुरोधा, विचारक आदि नाना प्रकार के गुणों से प्रोत मधोक को भले ही उतना महत्व न दिया जाता हो लेकिन तथा कथित राष्टवादी और हिन्दूवादी संगठनों द्वारा उठाये जा रहे मुद्दे असल मे उन्हीं की देन हैं।

भारत पर गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने की माँग करने वाले बलराज मधोक पहले शख़्स थे. उन्होंने पूरे भारत में घूम कर गौ हत्या विरोध का माहौल बनाने की कोशिश की थी। वो पहले नेता थे जिन्होंने 1968 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद हिंदुओं के हवाले करने की माँग उठाई थी, उसके बदले में उन्होंने हिंदुओं द्वारा मुसलमानों के लिए उसके बदले एक भव्य मस्जिद बनाने की पेशकश की ।

“मुसलमानों को भारत की मुख्यधारा में लाने की ज़रूरत है.

उदारवादी बलराज मधोक ने कहा था, “मुसलमानों को भारत की मुख्यधारा में लाने की ज़रूरत है. उसके लिए दो क़दम ज़रूरी है. पहला क़दम ये है कि उनके दिमाग से निकालो कि मुसलमान बनने के कारण तुम्हारी संस्कृति बदल गई. संस्कृति तुम्हारी वही है जो भारत की है. भाषा तुम्हारी वही है जो तुम्हारे माँ बाप की थी। उर्दू हिंदी का एक स्टाइल है, मैं भी उसे पसंद करता हूँ, क्योंकि मेरी शिक्षा भी उर्दू मे हुई है. लेकिन उर्दू मेरी भाषा नहीं है, मेरी भाषा पंजाबी है”।

भारत विभाजन के विरोधी मधोक ने 1947 में हुए भारत विभाजन को कभी स्वीकार नहीं किया और जीवनभर हर मंच पर उसका विरोध करते रहे और अखंड भारत का सपना देखते रहे।

सांझा संस्कृति की बात भारत विभाजन के साथ ही समाप्त हो गयी थी।

मधोक का कहना था, “दुर्भाग्य ये हुआ कि उस समय हमने विभाजन तो स्वीकार कर लिया लेकिन उससे निकलने वाले परिणामों को अनदेखा कर दिया. विभाजन ने दो बातें साफ़ कर दीं, ये जो साझा संस्कृति को जो बात थी वो ख़त्म हो गई। हर मुल्क की साझा संस्कृति होती है लेकिन कोई इसे साझा नहीं कहता। “गंगा के अंदर अनेक नदियाँ मिलती हैं , लेकिन मिलने के बाद गंगा जल हो जाता है. ये गंगा – जमुनी की बात ग़लत है। जब जमुना गंगा मे मिल जाती है तो कोई गंगा के पानी को गंगा -जमुनी पानी नहीं कहता, वह गंगाजल कहलाता है।”

भले ही अपनी बेबाकी की वजह से संघ के राजनीतिक पटल पर अड़ियल कार्यकर्ता के रूप में दिखे और छद्दम संघियों की राजनीति का शिकार हुए लेकिन प्रो बलराज मधोक के योगदान अविस्मरणीय हैं।

Panchang

पंचांग 09 जुलाई 2021

हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में अमावस्या पड़ती है। अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है। इस समय आषाढ़ का महीना चल रहा है और आषाढ़ माह की अमावस्या 9 जुलाई, 2021 को है। अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से घर में रहकर ही स्नान करने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें। स्नान करते समय मां गंगा का ध्यान जरूर करें। आषाढ़ अमावस्या पर कुछ उपाय करने से पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। 

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस तिथि की वृद्धि है जो कि (शनिवार को प्रातः 6.47 तक है ), 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 11.14 तक हैं, 

योगः धु्रव सांय 04.45 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 

सूर्योदयः05.34, 

सूर्यास्तः07.18 बजे।

नोटः आज आषाढ़ अमावस, पितृ कार्येषु है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

पितृ दोष और कालसर्प योग से मुक्ति दिलाती है आषाढ़ अमावस्या

हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में अमावस्या पड़ती है। अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है। इस समय आषाढ़ का महीना चल रहा है और आषाढ़ माह की अमावस्या 9 जुलाई, 2021 को है। अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से घर में रहकर ही स्नान करने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें। स्नान करते समय मां गंगा का ध्यान जरूर करें। आषाढ़ अमावस्या पर कुछ उपाय करने से पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। 

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ :

आषाढ़ अमावस्या पर कुछ उपाय करने से पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। 

कालसर्प दोष

  • ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुंडली में जब राहु और केतु के मध्य सभी ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प दोष का निर्माण हो जाता है। कालसर्प दोष की वजह से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
  • उपाय – कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए अमावस्या के पावन दिन विधि- विधान से भगवान शिव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। इस दिन दूध, गंगा जल, इत्यादि से भोलेनाथ का अभिषेक करें। भोलेनाथ को भोग भी लगाएं और उनकी आरती करें। भगवान शिव की पूजा- अर्चना करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है। 

पितृ दोष

  • ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार कुंडली में दूसरे, चौथे, पांचवें, सातवें, नौवें और दसवें भाव में सूर्य राहु या सूर्य शनि की युति बनने पर पितृ दोष लग जाता है। सूर्य के तुला राशि में रहने पर या राहु या शनि के साथ युति होने पर पितृ दोष का प्रभाव बढ़ जाता है। इसके साथ ही लग्नेश का छठे, आठवें, बारहवें भाव में होने और लग्न में राहु के होने पर भी पितृ दोष लगता है। पितृ दोष की वजह से व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भर जाता है। 
  • पितृ दोष उपाय-  इस दोष से मुक्ति के लिए अमावस्या के दिन पितर संबंधित कार्य करने चाहिए। पितरों का स्मरण कर पिंड दान करना चाहिए और अपनी गलतियों के लिए माफी  भी मांगनी चाहिए।

आषाढ़ मास में की जाने वाली पूजा का जीवन में शुभ फल प्राप्त होता है।  मान्यता है कि भगवान विष्णु को आषाढ़ मास प्रिय है।  इस मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और सुख समृद्धि प्राप्त होती है।  आषाढ़ मास में अमावस्या की तिथि को विशेष महत्व दिया गया है।  इस अमावस्या को अलग अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है-

  • आषाढ़ अमावस्या
  • हलहारिणी अमावस्या
  • अषाढ़ी अमावस्या

आषाढ़ मास की अमावस्या का संबंध कृषि से भी है।  आषाढ़ मास की ये अमावस्या जीवन में कृषि और अन्न की अहमियत को बताी है।  इसी कारण इसे हलहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है।  इस दिन कृषि कार्य से जुड़े लोग कृषि कार्य में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है।  मुख्यत: इस दिन हल की पूजा की जाती है।  कृषक इस दिन अच्छी फसल की कामना करते हैं। 

ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमावस्या तिथि पर एक वृक्ष लगाया जाए तो वो बहुत पुण्यदायी होता है।  इससे पितर बहुत प्रसन्न होते हैं और जैसे जैसे वो पौधा बढ़ता जाता है, वैसे वैसे जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती जाती हैं. लेकिन इन पौधों को लगाने के बाद इनकी सेवा भी करनी चाहिए।  यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है, तो आपको अमावस्या के दिन उनके निमित्त पौधे लगाने चाहिए ताकि उनको सद्गति प्राप्त हो और परिवार को पितरों का आशीर्वाद मिल सके।  जानिए उन पौधों के बारे में जिन्हें अमावस्या पर लगाना शुभ माना जाता है। 

पीपल

पीपल के वृक्ष को सनातन धर्म में पूज्यनीय माना गया है।  भगवान कृष्ण ने इसे कलयुग में अपना साक्षात अवतार बताया है।  पितरों को शांति देने के लिए अमावस्या पर इसे लगाना विशेष शुभ माना जाता है।  इसके अलावा अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाना भी काफी शुभ होता है।  अगर कुंडली में गुरु चांडाल योग हो तो पीपल जरूर लगाना चाहिए। 

बरगद

बरगद को शास्त्रों में मोक्षदायी वृक्ष माना जाता है।  अमावस्या के दिन इसे लगाने से पितरों को सद्गति प्राप्त होती है ​और उसका परिवार खूब फलता फूलता है. परिवार के सदस्यों की उम्र बढ़ती है. । इस दिन बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर महादेव की पूजा करना भी काफी शुभ माना जाता है. पूजा के बाद वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए। 

बेल

बेल का वृक्ष महादेव का प्रिय वृक्ष माना जाता है।  अमावस्या के दिन इसे लगाने से पितृ तृप्त होते हैं और उनकी आत्मा को शांति मिलती है।  इसके अलावा शिवलिंग पर पितरों के नाम से गंगाजल अर्पित करके बेलपत्र चढ़ाने से भी पितरों को शांति मिलती है। 

तुलसी

तुलसी के पौधे को भी बैकुंठ ले जाने वाला पौधा माना जाता है।  अमावस्या के दिन पितरों के नाम से इस पौधे को लगाना बहुत अच्छा माना जाता है. इससे पितरों को मुक्ति मिलती है।  यदि पितृ पक्ष में तुलसी के पौधे को लगाया जाए तो ये और भी शुभ होता है।  कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है।  वहां वास्तु दोष खत्म हो जाता है और परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु से रक्षा होती है।