Monday, January 20

-सुबह 10.30 बजे निकाला जायेगा ड्राॅ
पंचकूला, 8 जुलाई:

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह द्वारा कल जिला सचिवालय पंचकूला के मीटिंग हाल में प्रातः 10.30 बजे हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5 में किये गये प्रावधान अनुसार जिला परिषद पंचकूला के वार्डों में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति की महिलाओं व सामान्य जाति की महिलाओं की सीटो का आरक्षण क्रमबद्ध नंबर अनुसार व पिछड़ा वर्ग ए की सीटो का आरक्षण ड्रा आॅफ लाॅट के माध्यम से किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये आज जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री शंकर लाल गोयल ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति ड्राॅ आॅफ लाॅट निकालते समय उपस्थित होकर डाॅ आॅफ लाॅट की कार्रवाही को देख सकता है।