Monday, January 20

-बोर्ड द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की कि प्रशंसा
–श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधायें देने के लिये किये जायेंगे प्रयास- मुख्य प्रशासक

पंचकूला, 8 जुलाई :

उपायुक्त व श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर के मीटिंग हाल में बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थायें अन्य श्राईंन बोर्ड से बेहतर है और इन्हें और बेहतर बनाने के लिये प्रयास किये जायेंगे।
बैठक के दौरान माता मनसा देवी मंदिर के साथ साथ निर्माणधीन कोरिडोर, अवैध काॅलोनियो, पटियाला और सती मंदिर की देखरेख, मंदिर में भक्तों के लिये भंडारे की व्यवस्था, कालका मंदिर के समीप दो शक्ति स्तंभों का निर्माण आदि विषयों पर चर्चा की गई।
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की त्रिमासिक बैठक जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित किये जाने की योजना है, जिसमें विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रस्तावों को बोर्ड की इस बैठक के समक्ष रखा जायेगा, जिन्हें स्वीकृति के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्डं के चेयरमैन व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बोर्ड के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने सुझाव 14 जुलाई तक श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव के कार्यालय में लिखित रूप में भिजवा देें ताकि उनका अध्ययन कर बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जा सके।
बैठक में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वाई एस गुप्ता, बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के सदस्य अजय शर्मा, बलकेश वत्स, श्यामलाल बंसल, नरेंद्र जैन, कमल स्वरूप अवस्थी, अमित जिंदल व बोर्ड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।