Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा  :

आम आदमी पार्टी ने बहन स्वर्ण कौर को अहम जिम्मेवारी देते हुए सिरसा विधानसभा महिला विंग की अध्यक्ष व बहन अमन को सिरसा विधानसभा महिला विंग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर स्वर्ण कौर ने दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल और हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी की व्यवस्था परिवर्तन की नीतियां सिरसा के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी, ओर बड़ी सख्या में महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करेंगी। सिरसा में महिलाओं तक पार्टी की विचारधारा पहुंचने के लिए महिला विंग के विस्तार पर काम किया जा रहा है। उनकी नियुक्ति की सूचना प्रेम नगर में स्वर्ण कौर के निवास स्थान पर जाकर जिला संगठन मंत्री बहन देवेन्द्र कौर ने दी। देवेंद्र कौर ने बताया कि स्थानीय निकाय के चुनावों में जनता को परम्परागत राजनीति को बदलकर नया विकल्प देने के लिए ईमानदार व साफ छवि के समाजसेवी युवाओं को पार्टी चुनावो में उतारेगी, तथा बड़ी संख्या में महिलाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर रामप्रकाश शुक्ला, सुमन देवी, गंगा देवी, समनप्रीत कौर, संतोष देवी, बीटा रानी, पूजा रानी, आशा रानी, कमलेश देवी, रानी देवी, कमला देवी, जलेबी देवी, सोनिया शर्मा, दर्शना देवी, सुखप्रीत कौर, रेखा देवी, संगीता देवी, पूनम रानी, रीना रानी, कविता रानी, वीरमती देवी, मुकेश रानी, प्रकाश कौर, गुरप्रीत कौर, सरस्वती शर्मा सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।