Monday, January 20

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

पंचकूला पुलिस ने हुक्काबार चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करनें हेतु 48 अलग- स्थानों पर की रेड की गई  । एक हुक्काबार को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह (आईपीएस) व पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) के निर्देशानुसार आयुक्तालया पंचकूला में सभी थाना प्रबधको नें अपनी अपनी टीम के साथ 48 अलग अलग स्थानों पर हुक्काबार वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु रेड/चैकिंग की गई । जो चैकिंग के दौरान सैक्टर 05 पंचकूला से वैदा हुक्काबरा खुला पाया जानें पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव 51-बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पाथट पुत्र सतीश पाठक वासी सिघाहा जिला गौन्डा उतर प्रदेश हाल बैदा सैक्टर 05 पंचकूला के रुप में हुई ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला ने कहा कि अगर पंचकूला क्षेत्र में किसी हुक्काबार खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके विडियो रिकार्डिग करके ब्लैकमेल करनें वालों सें रहें सावधान ! डी.सी.पी. पंचकूला ।

                   पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है । जिसके द्वारा काफी लोगो को इस प्रकार का वारदात करके ब्लैकमेल किया जा रहा है  साईबर क्रिमनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके कुछ गल्त रिकार्डिगं चलाकर वीडियो बना करते वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करके पैसे ठगते है । तो इस प्रकार के साईबर अपराधियो से बचकर रहें । और इस साईबर अपराध बारें अपनें दोस्तो,सगे,सम्बधियो को भी जागरुक करें ।

इस फ्राड बारें जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल  करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत कुछ ओर ही होती है । दरअसल, फेसबुक (Facebook Blackmailing) पर जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है । फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं । इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग चैट या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं । इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करके वीडियो बना लेते हैं । दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं । इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के कुछ गल्त प्रकार की  वीडियो प्ले कर देते हैं । और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं ।

सावधानी :-

1.         सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें । तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर प्राईवेसी सैटिग करके रखें ।

2.         अन्जान नम्बर से विडियो कॉल को रिसीव ना करें । अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की बजाय रियल मोड पर कर दें । या तो हमेशा फेस को दूर रखें ।

3.         अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने यूट्यूब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी ।

4.         किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें । अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें । और ना ही अपना पर्सलन मोबाईल नम्बर शेयर करें ।

5.         अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्राड हो जाता है नजदीकी पुलिस थाना में जाकर व नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है । और साईबर पोर्टल टोल फ्री नम्बर 155260 पर भी सम्पर्क करें  ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 06 जुलाई 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें प्रापर्टी के आफिस से लैपटाप,एलईडी, प्रिन्टर व अन्य सामान चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें चोरी की वारदातो पर लगाम देते हुए कल दिनाक 05 जुलाई को सैक्टर 27 पंचकूला से प्रापर्टी के कार्यालय से लैपटाप, एलईडी,प्रिन्टर,पैन ड्राईव व अन्य कागजात चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकांश उर्फ राजा पुत्र आदेश त्यागी वासी दफरपुरा मुबारकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

साहिब अग्रवाल पुत्र आन्नद अग्रवाल सैक्टर 27 पचंकुला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें सैक्टर 27 पंचकूला में प्रोपर्टी का आफिस खोल रखा हैं । जो कि दिनांक 21.06.2021 की रात को जब वह अपने कार्यालय का ताला लगाकर गया था । जब वह अगली सुबह जब देखा तो कार्यालय का ताला टुटा हुआ मिला । अन्दर से सामान चैक करनें पर पाया गया कि आफिस से एक 1 LED टी.वी 32 INCH और एक लेपटाप और एक प्रिन्टर ,एक मोनिटर और एक कैमरे का डी.वी आर औऱ लेपटाप का बेग जिसमें कुछ जरुरी कागजात व 4 पेन ड्राईव थी जो कि नाममालूम व्यकित चोरी करके लें गया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया ।मामले का गहनता से तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 05 जुलाई 2021 को उपरोक्त आरोपी चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।