सतीश बंसल सिरसा 6 जुलाई :
प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण समिति के अन्तर्गत संचालित स्वामी तुरियानन्द पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्मपितामाह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगरपार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में आर.के.पी. नेहरू पार्क स्कूल में बीते रविवार 170वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय कीर्तिनगर के सामाजिक अध्ययन विषय के अध्यापक जगदीश बराच ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि राजकीय विद्यालय कीर्तिनगर के ही हेडमास्टर रामेश्वर दास व रिटायर्ड ईसीजी विशेषज्ञ हरबंस लाल भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि व आमंत्रित अतिथियों ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा औरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया तथा एक जरूरतमंद विद्यार्थी को 1500 रूपये की मासिक सहायता प्रदान की। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन एवं मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सिरसा के जो भी प्रतिभाशाली कन्याएं अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं, वे उन्हें अपनी ओर हरसम्भव सहयोग देंगे। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरान्त विशिष्ट अतिथियों ने भी संस्था द्वारा समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मास्क भी बांटे गए। इस दौरान प्रधान ओम बहल के सुपुत्र अजय बहल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी में शीतल पेय एवं समोसे आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सर्वजीत बहल, ओम बहल, कृष्णा देवी, सुनीता रानी, रेखा व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया। इस अवसर पर नगर पार्षद सुनील बहल ने देशभक्ति का गीत गाकर सभी को देश-प्रेम व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल व अन्य पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, सर्वजीत बहल, सेवानिवृत्त उपमण्डल अधिकारी जगननाथ एलावादी, नगरपार्षद सुनील बहल, बिजली विभाग के सेवानिवृत्त जे.ई. महेश सिंगला, सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, देवेन्द्र चोपड़ा, रिटायर्ड हेडमास्टर मनफूल सिंह ख्योवाली, कृपाल सिंह हड़म्बा वाले, दाताराम मेहता आईसक्रीम वाले, श्याम कामरा, खत्री सभा ट्रस्ट के कैशियर सतीश खन्ना, अमित गाबा, सतीश आर्य, शुभम छाबड़ा, प्रिंस, अजय बहल, मोनिका बहल, अभिमन्यु, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के पदाधिकारियों ने आर.के.पी. स्कूल के प्राचार्य संजीव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।