Tuesday, November 11

सतीश बंसल सिरसा। आषाढ़ बदि अष्टमी पर श्री शनि महाराज की विशेष अनुकंपा से गांव बरवाली में रात्रि वार्षिक जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में दुर्गा इंटरप्राइजिज भादरा बाजार ने बताया कि श्री मारुति भजन मंडल सिरसा ने शनि महिमा का व्याख्यान किया, जबकि श्री महादेव आर्ट्स ग्रूप सिरसा से रामू राजस्थानी की भव्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। रात्रि विशाल जागरण में काफी संख्या में श्रद्धालु शनि महिमा पर झूमने पर मजबूर हुए। अगले दिन सुबह भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शनि भक्तों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया।