Sunday, September 14

सतीश बंसल सिरसा:

योग वेदांत सेवा समिति सिरसा की तरफ से उपायुक्त सिरसा को आज राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से संत आसाराम को बेल व पैरोल की प्रार्थना की गई है। मांग की गई कि संत आसाराम के स्वास्थ्य एवं 85 वर्ष की वृद्ध अवस्था को देखते हुए उन्हें बेल की राहत तुरंत दी जाए जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है ताकि वह अपना आयुर्वेदिक इलाज करवा सकें।

इस अवसर पर समिति के प्रधान विजय राजौरा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, सचिव हनुमान स्वामी सचिव, उपाध्यक्ष डॉ. सुशील शर्मा, विनोद नरूला, राजकुमार कौशिक,  अमर सिंह पटवारी ब्रासरी गांव, सुशील ब्रासरी, राजकुमार पारीक व उनकी धर्मपत्नी, बहन मीना मेंदीरत्ता, संगीता जोशी, सुरेंद्र जोशी, मनजीत  एथलीट, विजय रोलन इत्यादि मौजूद थे।