Sunday, January 19

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जुलाई  2021:

पंचकूला पुलिस नें वर्ष 2017 में गैस सिलेण्डर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेंल

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दुकान खिडकी तोडकर दो गैस सिलेण्डर व एक डोनेंशन बाक्श चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान हरदीप सिह उर्फ गौरी शंकर उर्फ पंजाबी गौरी पुत्र अमरजीत सिह वासी बी.सी.डबल्यु पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार राजमोहन नीतू माँ आशाराम महादेवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 24 अक्तूबर की रात को किसी अन्जान व्यकित नें उसकी दुकान की खिडकी तोडकर उसके अन्दर सें दो गैस सिलैण्डर व एक बाक्श को चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 30 जुन को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को कालका अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 01 जुलाई  2021:

हाईवे पर ओवर स्पीड से नही चला पाऐगें स्पीड से वाहन नही तो होगा चालान: ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आईपीएस) के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला इन्सपैक्टर सुखदेव सिह के द्वारा 30 जून को इन्टरसैप्टर की शुरुआत की गई है जिसके द्वारा हाईवें पर ओवर स्पीड में चलनें वालें वाहनों को कैप्चर करके चालान किया जायेगां । कोई भी किसी भी प्रकार का वाहन हो चाहें दो पहिया या चार पहिया या इससे अधिक पहिया वाहन हों अगर ओवर स्पीड में पाएं गयें तो उन वाहनों का मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाय़ेगी ।

जो यह इन्टरसैप्टर 500 मीटर की दुरी से आनें वालें वाहनों को कैमरो के अन्दर कैप्चर करेगी । मशीन के अनुसार अगर आपका वाहन ओवर स्पीड में पाया गया तो उसके मोटर व्हीकल अधिनियम कें कार्यवाई की जायेगी । इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि यह इन्टरसैप्टर मशीन 500 मीटर दुरी तक रात को अन्धेरे में कार्य करेगी ।

इसके अलावा कहा कि इस मशीन गाडी के ऊपर एक 90° डिग्री पर रिकार्डिग करनें वांला डोम कैमरा भी लगा हुआ है । जिसकी मदद से भीडभाड इलाकें में या किसी मोब में शरारती तत्वो की विडियोग्राफी को आसानी सें आटोमैटिक की जा सकती है । ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि वाहन चालको से अपील की जाती है कि मेन हाईवें पर वाहनों के ओवर स्पीड में ना चलाए । स्पीड लिमिट में ही अपनें वाहन को चलाकर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ताकि सडक दुर्घटनाओ की दर प्रतिशत को कम किया जा सकें ।