अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डालने अब आआपा आई आगे, संजय सिंह ने ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप

सितंबर 28, 2020 को छापे एक समाचार के अनुसार अयोध्या जी में अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि संपत्ति की दरें आसमान छू रही हैं और कई बड़े व्यापारी से लेकर आम लोग अयोध्या जी में एक जमीन खरीदना चाहते हैं। पिछले साल से अयोध्या में संपत्ति की कीमतों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अयोध्या के बाहरी इलाके में 400-500 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से उपलब्ध संपत्ति अब 1000-1500 रुपये तक में मिल रही है। अयोध्या के बीच में जमीन की उपलब्धता सीमित है और उसकी कीमत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच है। उन्होंने बताया था कि हालांकि अभी पूछताछ अधिक है, लेकिन वास्तविक खरीद उतनी नहीं है। क्योंकि लोग चाहते हैं कि सरकार पहले अपनी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को अंतिम रूप दे दे। श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने पहले ही जिले के कुछ हिस्सों में भूमि के पंजीकरण पर रोक लगा दी है और अयोध्या जी में विवादित संपत्तियों की एक बड़ी संख्या है। इसके अलावा एजेंट जिन जमीनों को बेच रहे हैं, उनमें से बहुत सी जमीन वेटलैंड हैं और वहां किसी भी निर्माण के लिए पर्यावरणीय मंजूरी जरूर होगी।

सरीका तिवारी, अयोध्या जी/ चांदीदगढ़ :

रोहङ्गिया घुसपैठियों के लिए दिल्ली जैसे शहर में सरकारी ज़मीन पर कॉलोनी बसने वाली, केवल मदरसों और मौलनाओं को वेतन भत्ते देने वाली, सूत्रों के अनुसार हनुमान मंदिर अथवा मंदिरों को त्दवाने वाली और मुस्लिम तुष्टिकर्ण में आकंठ डूबी आम आदमी पार्टी के सांसद जो देशद्रोह में नामजद रहे हैं और अपने दुर्व्यवहार के कारण राज्यसभा से निलंबित भी रह चुके हैं ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक संभावनाओं की तलाश में जुटी आम आदमी पार्टी हिंदुओं को विभाजित करने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने की कोशिशों में लगी है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर के लिए जमीन की खरीद में का आरोप लगाया है। आआपा नेता संजय सिंह ने विकास दुबे की पत्नी ख़ुशी दुबे से प्रेस कॉन्फ्रेंस करा कर ‘ब्राह्मण कार्ड’ भी खेला।

जमीन खरीद में लगाया घोटाले का आरोप

संजय सिंह ने रविवार (जून 13, 2021) को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या जी में जमीन की गाटा संख्या 243, 244, 246, जिसकी कीमत 5 करोड़ 80 लाख रुपए है, उसे 2 करोड़ रुपये में पहले खरीदा गया, इसके बाद सुल्तान अंसारी ने इस जमीन की खरीदारी में करोड़ों का हेरफेर किया।

दिल्ली में इमामों का वेतन बढ़ाने वाली पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी आते ही ‘हिन्दू कार्ड’ खेलते हुए राम मंदिर के लिए चिंता जताई और दावा किया कि अयोध्या जी के मेयर तक इस घोटाले में शामिल थे। संजय सिंह के अनुसार, 18 मार्च 2021 को ये जमीन शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर खरीदी गई और 5 मिनट बाद 2 करोड़ रुपए में खरीदी गई जमीन को राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ रुपए में खरीदा।

बकौल संजय सिंह, इसमें से 17 करोड़ रुपए मात्र 5 मिनट में RTGS किए गए। उन्होंने एक सेकंड में साढ़े 5 लाख रुपए की दर से गबन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा खरीददारी और बैनामा में डॉक्टर अनिल मिश्रा और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह बने। उन्होंने इसे ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ और भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए करोड़ों रुपए का चंदा देने वाली जनता को इससे आघात लगा है।

इस मामले की जाँच CBI और ED से कराने की माँग करते हुए संजय सिंह ने एंग्रीमेंट व बैनामा के स्टाम्प और समय, सब में हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ट्रस्ट की जमीन का एग्रीमेंट 5:11 में खरीदा गया और जमीन का स्टाम्प 5:22 में। साथ ही ट्रस्ट में प्रस्ताव पारित कराए बिना 5 मिनट में जमीन बेचना का फैसला लेने का आरोप भी लगाया। कुल मिला कर उनका सवाल ये था कि 18 मार्च को जिस जमीन को 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया, उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट क्यों हुआ?

ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दिया जवाब

अब चंपत राय ने खुद इसका जवाब देकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास के छोटे-मोटे मंदिरों और गृहस्थों की जमीन खरीदी। परकोटा व रीटेनिंग दीवार की वस्तु में सुधार, पूर्व-पश्चिम दिशा में आवागमन की सुविधा, खुला मैदान रखने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा आवश्यक था। साथ ही जिनसे भूमि ली गई है, उनके पुनर्वास की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए भी जमीन की खरीददारी चालू है। उन्होंने कहा कि क्रय-विक्रय का कार्य सहमति के आधार पर किया जाता है और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी होते हैं। यहाँ तक कि कोर्ट फी और स्टाम्प तक की खरीददारी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन की जा रही है। विक्रेता के खाते में रुपए भी ऑनलाइन ही भुगतान किए जा रहे हैं। चंपत राय ने बताया कि सहमति पत्र के हिसाब से ही कार्य हो हो रहा है।

चंपत राय ने बताया कि अयोध्या जी में राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही यहाँ जमीन के भाव यकायक बढ़ गए, क्योंकि कई इलाकों से लोग आकर यहाँ भूमि खरीदने लगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी अयोध्या जी के सर्वांगीण विकास के लिए भूमि खरीद रही है। जिस भूखंड को लेकर संजय सिंह से आरोप लगाया, उसे रेलवे लाइन के पास खरीदा गया। ये एक प्रमुख स्थान है।

चंपत राय ने स्पष्ट किया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट ने अब एक जितनी भी भूमि खरीदी है, उसे खुले बाजार की कीमत से कम पर ही लिया गया है। उन्होंने कहा, “उस भूमि को बेचने वालों ने वर्षों पूर्व अनुबंध करा लिया था। मार्च 18, 2021 को इसका बैनामा हुआ। फिर ट्रस्ट के साथ अनुबंध किया गया।” चंपत राय ने आरोपों को भ्रामक, गुमराह करने वाला और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित करार दिया।

क्यों संजय सिंह के आरोपों में नहीं है दम

मोटा-मोटी आआपा का आरोप यही है कि मिनटों में 2 करोड़ रुपए की जमीन 18 करोड़ रुपए की हो गई। किस-किस खाते से 17 करोड़ रुपए RTGS किए गए, इसकी जाँच की माँग भी की गई है। 1.208 हेक्टेयर जमीन का बैनामा और एंग्रीमेंट हुआ। पूर्व सपा नेता पवन पांडेय का आरोप है कि बाबा हरिदास ने उस जमीन को सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को बेचा और उसी को ट्रस्ट ने खरीदा। मतलब, आरोप है कि 2 करोड़ की जमीन खरीद कर ट्रस्ट के साथ 18 करोड़ में एग्रीमेंट की गई और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा दोनों में गवाह हैं।

अधिवक्ता अभिषेक द्विवेदी ने राम मंदिर पर संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए चीजों को समझाया है। उन्होंने ‘एग्रीमेंट टू सेल’ और ‘सेल डीड’ का अंतर समझाते हुए कहा कि एग्रीमेंट का अर्थ हुआ कि किसी बाद की तारीख को जमीन बेचने का वादा किया गया, वहीं डीड मतलब सेल पूर्ण हो गया। सितंबर 17, 2019 को कुसुम पाठक नामक महिला ने सुल्तान अंसारी समेत कुछ लोगों के साथ ‘एग्रीमेंट टू सेल’ किया

याद कीजिए, कुसुम पाठक और सुल्तान अंसारी वाला ये ‘एग्रीमेंट टू सेल’ 2019 के बाजार मूल्य पर ही था। अब ट्रस्ट ने जब इस जमीन को खरीद लिया (सेल एग्रीमेंट) है, इसका अधिग्रहण भी हो गया है और कुछ ही दिनों में सेल डीड भी एग्जिक्यूट किया जाएगा। अयोध्या जी में 2019 और 2021 – इन दो वर्षों में जमीन के दाम अच्छे-खासे बढ़े हैं। राम मंदिर जजमेंट और यूपी सरकार द्वारा कई विकास परियोजनाओं की घोषणाओं के कारण ऐसा हुआ, ये सभी जानते हैं।

मिल्खा सिंह की पत्नी का हुआ निधन, वह 85 वर्ष की थीं

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ :

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह की वाइफ और वॉलीबॉल की पूर्व भारतीय कप्तान निर्मल कौर का निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थीं और पिछले तीन हफ्तों से इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ रहीं थीं। उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। निर्मल कौर की उम्र 85 साल थी। गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी वाइफ और परिवार के सदस्यों का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें निर्मल कौर भी कोरोना की चपेट में आ गईं थीं। 

मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के परिवार के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमें आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि श्रीमती निर्मल मिल्खा सिंह का कोविड-19 के खिलाफ बहादुरी से लड़ने के बाद आज शाम चार बजे निधन हो गया।

उन्होंने बताया, ‘वह मिल्खा परिवार की रीढ़ की हड्डी की तरह थी. वह 85 वर्ष की थीं। यह दुखद है कि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी आज शाम ही हुए दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वे अभी भी आईसीयू (चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर) में हैं।

रह चुकीं भारतीय टीम की कप्तान
भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर की उम्र 82 साल थी। रोम ओलिंपिक के बाद उनकी मिल्खा सिंह से शादी हुई थी। पति के संक्रमित होने के कुछ दिन बाद उनकी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते तीन हफ्ते से उनका चंडीगढ़ में इलाज जारी था। माता-पिता की देखभाल के लिए मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को ही दुबई से चंडीगढ़ आ चुके हैं जबकि अमेरिका में रहने वाली डॉक्टर बेटी मोना मिल्खा सिंह भी यहीं है।

रोम ओलिंपिक में हुई थी मिल्खा से मुलाकात
एक इंटरव्यू में मिल्खा सिंह ने अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर इस एथलीट ने बताया था, ‘जो मेडल 1960 मे रोम मे मुझे नहीं मिला था वो बाद में मुझे मिल गया। मेरा सबसे अच्छा मैडल है मेरी वाइफ निर्मल। उस समय वह भारत की वॉलीबॉल टीम की कप्तान थी। हालांकि हमारा प्यार परवान चढ़ा कोलंबो में, जब दोनों इंडो-सिलोन खेलों मे हिस्सा ले रहे थे।’ निर्मल ने भी बताया था कि वे मिल्खा की बहुत बड़ी फैन थीं और ऑटोग्रॉफ लेती रहती थीं। थोड़ा शर्मा कर बोल पड़ी कि वे थे ही इतने स्मार्ट और मशहूर की प्यार तो होना ही था।

नौकरों से कोरोना फैलना का शक
मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपती उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

राशिफल, 14 जून

Aries

14 जून, 2021: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

14 जून, 2021: अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

14 जून, 2021:  सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

14 जून, 2021:  शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। कोई आपको दिल से सराहेगा। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

14 जून, 2021:   आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

14 जून, 2021:  मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

14 जून, 2021: बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

14 जून, 2021:  ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

14 जून, 2021:   परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

14 जून, 2021:  प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

14 जून, 2021:  घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

14 जून, 2021: कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 14 जून 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः 10.35 तक है। 

वारः सेमवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 08.37 तक हैं, 

योगः धु्रव प्रातः 09.27 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

नोटः आज उमावतार है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

Chandigarh solved 8 cases of snatching and MV theft by arresting 2

‘Purnoor’ Korel – Chandigarh – 12.6.2021

          In another breakthrough Crime Branch of Chandigarh Police headed by ASI Kanwalpal under the supervision of Inspector Harinder Singh Sekhon, Sh. Rajiv Kumar Ambasta, DSP Crime and close guidance of Sh. Manoj Meena, SP Crime got the major success by arresting the two notorious snatchers namely Shane Alam and Ishrar Khan involved in recently gold chain snatching. With their arrest Crime Branch solved total 8 cases. Out of which 6 are of gold chain snatching and 2 are of vehicle theft.

          An information was received the persons who are committing the snatching of gold chain from the different part of Chandigarh will come to the area of Sec.41, Chandigarh for another prey.  On this secret information Naka was laid down near T point Krishna market, Sec.41, Chandigarh and at about 4.30 pm two persons came on motor cycle No. CH01AB-8754 and on seeing the police party they tried to fled away but both were apprehended with the help of police official. They disclosed their name as Sahne Alam and Ishrar Khan. They could not produce any documents of motor cycle and on verification it was found fake number and the motor cycle has been stolen from Sec.41, Chandigarh against which FIR No. 36 dated 1.2.2021 U/S 379   IPC PS-39, Chandigarh has been registered.

The cases solved with their arrest are as under:

Sr. No.FIR /DateU/SPSStolen Item
 36/1.2.21379,411,473  IPC39Motor cycle
 130/27.5.21379A,34,411  IPC39Gold Chain
 47/22.3.21379AA,356,411  IPC34Gold Chain
 27/10.2.21379,411  IPC34Motor cycle
 41/25.3.21379A,34,411  IPC31Gold Chain
 75/1.6.21379A,34,411  IPC31Gold Chain
 49/8.4.21379A,411  IPC17Gold Chain
 42/9.2.21379A,411  IPC39Gold Chain

Profile of accused

NameIshrar Khan
Father NameLate Sh. Ismile Khan
Present AddressJhugian Back side Big Bazar, Zirakpur   Permanent Address : Vill. Bhabi Pur PS-Islam Nagar Distt. Badaun (UP)
Age35 year
Qualification9th
ProfessionUnemployed
NameShane Alam
Father NameJane Alam
Present AddressShyam Property, R.No. 12 in front of central Bank Vill. Bhabat Road, Zirakpur   Permanent Address: Mohalla Kajian Kiratpur,  Distt. Badaun, UP
Age33
QualificationIlliterate 
ProfessionUnemployed

Previous History of the accused.

Accused Shane Alam had a tainted past and has been previously arrested in more than 49 cases of snatching and theft. Recently he came out from jail after the completion of 7 years sentence.

Accused Shane Ishrar Khan had also a tainted past and has been previously arrested in more than 19 cases of snatching and theft. Recently he came out from jail after the completion of 3 years sentence.

Police Files, Chandigarh – `12 June

‘Purnoor’ Korel, Chandigarh 12.06.2021

Disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 33, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-19, Chandigarh against Subhash chawla and Shashi Shankar Tiwari both resident of Chandigarh and others, who were assembled for protest near Indian Petrol Pump, Sector 21, Chandigarh on 11.06.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 34, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-19, Chandigarh against Inder Pal, Pradhan, Maulijagran, Chandigarh and others, who were assembled for protest near Indian Petrol Pump, Sector 21, Chandigarh on 11.06.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 35, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-19, Chandigarh against Naresh Kumar, Pradhan, Bapudham, Chandigarh and others, who were assembled for protest near Indian Petrol Pump, Sector 21, Chandigarh on 11.06.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 100, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-34, Chandigarh against Congress supporters, who were assembled for protest near dividing road Sector 21/34 infront of Indian Petrol Pump, Sector 21, Chandigarh on 11.06.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 101, U/S 188, 269, 270 IPC & 51(A) Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-34, Chandigarh against Congress supporters, who were assembled for protest near new labour chowk, towards Sector 34, Chandigarh on 11.06.2021 and they all disobey the orders of Distt. Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Kuldeep singh R/o # 205, Ward No. 11, Morinda, PB, and recovered 15 boxes of liquor marka UK No. 1, which were loaded in Innova car No. PB11CB-9669 from his possession near dividing road Sector 39/40 light point, Chandigarh on 11.06.2021 and. A case FIR No. 149, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gaurav R/o # 418/18, Krishna Nagar, Distt. Jalndhar, near Sector 40 C& D turn, Chandigarh, and recovered 15 boxes of liquor marka UK No. 1, which were loaded in Honda City car No. PB08AY-0507 from his possession on 11.06.2021. A case FIR No. 150, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Pankaj Singh resident of Mohali (PB), near Market, Sector 40 C, Chandigarh, and recovered 2 boxes of liquor marka empire No. 1 sofi special from his possession on 11.06.2021. A case FIR No. 151, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Sukhwinder Singh, Manoj Kumar, Rinku and Govind all resident of Chandigarh, while they were gambling near School, Maloya, Chandigarh on 11.06.2021. Total cash Rs. 6620/- was recovered from their possession. A case FIR No. 77, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A lady resident of Sector 56, Chandigarh reported that unknown person stole away one gold chain, 2 gold bangles, one pair gold ear rings, one gold rind and cash Rs. 15000/- from complainant’s residence on 13.05.2021. A case FIR No. 152, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raju Sharma R/o # 1, Sector -12/A, Panchkula, HR, reported that unknown person stole away one gas chulla, 1 LED TV (40 inch) and 15 liter mustered oil from said house during 10-15 days. A case FIR No. 79, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 65, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Deepak Kumar R/o # 96/2, Village Dhanas, Chandigarh(Ice cream vendor) against Amarjeet @ Goga R/o # 130, village Dhanas, Chandigarh, who beaten/threatened to complainant near Khwaja peer, Dhanas on 10.06.2021. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 87, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Shamsher Singh R/o Village Ram Nagar, near Police Post Kaithal, HR, (working in Haryanan roadways) who reported that while he was on duty at ISBT, Sector 17, Chandigarh on 24.0.2021, unknown person cheated Rs. 33597/- for purchase of car on  facebook.  Investigation of the case is in progress.    

विपक्ष का काम मुद्दे उठाना, सरकार का काम समाधान करना – विज

बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों और महंगाई के मुद्दे पर आज हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि यह विपक्ष का काम है कि वो मुद्दे उठाए और सरकार का काम उसका समाधान करना। विज ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में कोरोना से पैदा हुई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सरकारें काम कर रही हैं और लाखों करोड़ो के पैकेज भी दिए। वहीं अब परिस्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बार 6 साल के बच्चों से शुरू होगा सीरो सर्वे

हरियाणा में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग सिरो सर्वे करवाने जा रहा है। हरियाणा में 15 तारीख से यह सिरो सर्वे शुरू किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस बार सिरो सर्वे 6वर्ष से ऊपर की आयु के बच्चों से शुरू किया जाएगा। विज ने बताया कि इस सर्वे से लोगों में एंटीबॉडी की जानकारी मिलती है। इसके साथ साथ आने वाले दिनों में कोरोना की जिस तीसरी लहर की आशंकाएं जताई जा रही हैं अगर वो लहर आई तो उससे बचाव के बंदोबस्त भी किये जा सकेंगे।

panchang

पंचांग 12 जून 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रिः 08.18 तक है। 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा सांय 04.57 तक हैं, 

योगः अतिगण्ड प्रातः काल 09.12 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.15 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

हमें क्वांटिटी के साथ साथ क्वालिटी पर ध्यान देते हुए खेती करने की आवश्यकता है : मुख्यमंत्री

पंचकूला, 11 जून:

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें क्वांटिटी के साथ साथ क्वालिटी पर ध्यान देते हुए खेती करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है और वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत हमें क्वालिटी का चैलेंज स्वीकार करके कृषि क्षेत्र में आगे बढना होगा। आमदनी बढानी है तो प्राकृतिक खेती की ओर जाना ही पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने यह बात आज पंचकूला में आयोजित एक दिवसीय कृषि कार्यशाला में उपस्थित प्रदेश भर से आए प्रगतिशील किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खुशहाल बागवानी पोर्टल एवं फसल तुड़ाई के बाद प्रबंधन संबंधी जानकारी से युक्त पुस्तिका का लोकार्पण भी किया।

कृषि विभाग द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने एवं फसल विविधिकरण को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह और राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री द्वारा 17 खरीफ फसलों की एमएसपी घोषित करने के लिए उनका आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगतिशील किसान सम्मान हर जिला अनुसार एवं प्रदेश स्तर पर भी प्रदान किए जाएगें। उन्होंने प्रगतिशील किसानों का आह्वान किया कि वे हर वर्ष 10-10 और किसानों को ट्रेनिंग दें। इससेे दो से तीन सालों में ही प्रगतिशील किसानों की संख्या कई गुणा बढ जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती है तो उद्योग हैं और तभी सर्विस सैैक्टर है। खेती एवं खनिजों के उत्पादन में जितनी अच्छी क्वालिटी होगी उतना ही समाज के लिए लाभदायक होगा। इससे कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और किसान लोगों को स्वास्थ्य बढाने में मुख्य भूमिका अदा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें किसानों की आमदनी बढाने की योजनाओं पर फोकस करना है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रगतिशील किसानों के छोटे छोटे ग्रुप बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दे और यह क्रम लगातार चलाएं। इससे कृषि क्षेत्र मंे अमूलचूल बदलाव आएगा।  छोटे जोत के किसानों की आमदनी बढाने के अन्य स्त्रोत कैसे विकसित किए जाएं, इस पर फोकस करना है। उन्होंने वर्टिकल फार्मिंग को भी इस दिशा में उपयोगी बताते हुए इस पर ओर अधिक जागरूकता के लिए अधिकारियों को काम करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब हरित क्रांति की आवश्यकता हुई तो हमने खाद्यान्न उत्पादन में नए आयाम स्थापित किए लेकिन इसके साथ साथ  रासायनिक खाद एवं पेस्टीसाईड का प्रयोग करके जमीन की उर्वरा शक्ति को कम कर लिया। वर्तमान समय के अनुसार हमें बदलना होगा, इसके लिए न केवल कृषि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढानी होगी बल्कि जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हर एकड़ की फसल का डाटा अपडेट करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना लागू की गई है।

उन्होंने कहा कि पानी का उचित प्रबंधन किस प्रकार हो, इस पर फोकस करते हुए मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाई जा रही है। इसके लिए द्विवार्षिक जल प्रबंधन योजना की बजट भाषण में भी चर्चा की गई थी। इसके तहत धान की बजाय अन्य फसलों की बिजाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस बार इस योजना में दो और आयाम जोड़े गए हैं जिसमें खेत खाली रखने पर भी प्रोत्साहन राशि दिया जाना तय किया गया है। इसके अलावा जो किसान एग्रो फोरेस्ट्री अपनाएगा उन्हें भी प्रति एकड़ तीन साल तक दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इससे तीन वर्ष में लकड़ी की पूर्ति होगी और जंगल भी बचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि हर वर्ष जलस्तर एक मीटर से भी ज्यादा नीचे जा रहा है। इसलिए इस संकट के दृष्टिगत हमें प्रबंध करने हांेगे। हमें आने वाली पीढी को क्या सोंप कर जाना है, यह ध्यान में रखते हुए पानी का समुचित प्रबंधन एवं उपयोग करने की आवश्यकता है। टयूबवैल कनैक्शनों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें माईक्रो सिंचाई प्रबंधन की ओर बढना होगा। इस दिशा में किसान सोचंे। इसके लिए 85 प्रतिशत खर्च सबसिडी के रूप में सरकार की ओर से दिया जाता है। हर खेत की मिट्टी की जांच के लिए सरकार ने व्यापक योजना बनाई है। इस योजना में हर एकड़ का साॅयल हेल्थ कार्ड बनेगा। इसमें विद्यार्थी लर्निंग के साथ अर्निंग कर पाएगें। विद्यार्थियों को सैम्पल एकत्र करने के लिए प्रति सैम्पल 40 रुपए प्रदान किए जाएगें।

प्राकृतिक खेती की तकनीक बताई आचार्य देवव्रत-

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि एक देशी गाय का पालन करने से हम 30 एकड़ कृषि भूमि पर प्राकृतिक खेती कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती करने से उत्पादन घटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कुरुक्षेत्र गुरुकुल के 200 एकड़ के फार्म में की जा रही प्राकृतिक खेती का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे न केवल उत्पादन बढा बल्कि मार्केट के मुकाबले अधिक दाम भी मिल रहें है। उन्होंने कहा कि फर्टिलाईजर व पेस्टिसाईड का इस्तेमाल करने वाले किसानों के खेतों की आर्गेनिक कार्बन का स्तर 0.3 से 0.4 से अधिक नहीं है जबकि हमारे गुरुकुल में यह स्तर 0.8 से ऊपर है। यह केवल प्राकृतिक खेती करने से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से पानी, जमीन व पर्यावरण इन सभी का सरंक्षण किसान की आमदनी बढना भी सम्भव है। इसके साथ प्राकृतिक खेती से उपजी फसलों का उपयोग करने से लोगों का जीवन भी स्वस्थ होगा। उन्होंने 100 किसानों को   प्राकृतिक खेती की तकनीक की जानकारी से युक्त स्वयं द्वारा लिखिल पुस्तक भी निशुल्क प्रदान की।  

किसानों के सच्चे हितैषी हैं मुख्यमंत्रीः दलाल

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने मुख्यमंत्री को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार ने किसान के हक में नीतियां बनाकर किसानों का जीवन बदलने का लक्ष्य बनाया है। किसानों के लिए जीरो बजट की खेती मुख्यमंत्री का विजन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर समय किसानों की आर्थिक हालत सुधारने बारे सोचते रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमतें बढने के बावजूद केन्द्र सरकार ने खाद के दाम नहीं बढने दिए। इससे बड़ा किसान हितैषी निर्णय नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना जोत वाले पशु पालकांे के भी 56 हजार पशु किसान के्रडिट कार्ड प्रदान कर बड़ा काम किया है। इसके तहत 4 प्रतिशत ब्याज की दर से इन किसानों को भी ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना स्वैच्छिक है लेकिन फिर भी पहले से ज्यादा किसानों को लाभ मिला है। सरकार ने बिजली के रेट कभी नहीं बढाए और  बिजली की गुणवता बढाकर किसानों को भरपूर बिजली प्रदान की। फसलों के भाव दिलाने के लिए एफपीओ बनाए। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का भुगतान सीधा उनके खाते में करने का कार्य किया।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता बारे में जानकारी दी।
 कार्यशाला में महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरदीप सिंह, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, बागवानी विभाग के महानिदेशक अर्जुन सैनी, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सरल केंद्र पंचकूला में पब्लिक डिलिंग का कार्य 14 जून 2021 से फिर से आरंभ

पंचकूला, 11 जून:

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुये सरल केंद्र पंचकूला में पब्लिक डिलिंग का कार्य 14 जून 2021 से फिर से आरंभ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 3 मई 2021 को लाॅकडाउन लगने के कारण सरल केंद्र पंचकूला में पब्ल्कि डिलिंग का कार्य बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि मई मास में जो भी अपाइंटमेंट दी गई थी, उनको व्यवस्थित कर दिया गया है और उन्हें 21 जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।  जून 23, 2021 से फिर से नई अपाइंटमेंट आरंभ कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपाइंटमेंट जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई ई-अपाइंटमेंट सिस्टम ऐप पर ली जा सकेगी। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका लिंक जिला प्रशासन की वेबसाईट चंदबीानसंण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने मोबाईल पर प्राप्त किये गये मैसेज के स्केडूल अनुसार सरल केंद्र पर आकर अपना कार्य करवायें। उन्होंने आग्रह किया कि केवल आवेदनकर्ता ही सरल केंद्र में अपने कार्य के लिये आये ताकि वहां पर ज्यादा भीड़ इक्क्ठी न हो और कोरोना के नियमों का भी पालन किया जा सके।