Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा 29 जून:

भाविप सिरसा शाखा द्वारा आयोजित सेवा कार्यों की कड़ी में भारत विकास परिषद् के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री परम् श्रद्धेय डॉ० सूरज प्रकाश की जयन्ती पर भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत परिवार की प्रत्येक शाखा द्वारा गौसेवा के रूप में मनाना सुनिश्चित हुआ, जिसके तहत शाखा सिरसा के सदस्यों  द्वारा गत दिवस प्रात: 8  बजे मीठा दलिया व हरे चारे  की सात सवामणी स्थानीय शिवपुरी रोड स्थित श्री देवीलाल गऊशाला में गौवंश की सेवा के लिए लगाई  गई। इस अवसर पर गौसेवक एवं प्रांतीय संयोजक हरबंस नारंग की तरफ से अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर गौवंश के लिए  मीठा दलिया की सवामणी बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जबकि मित्रसैन गर्ग , सुशील गुप्ता, मदन गोयल, रवीश गोयल व एस.पी. ग्रोवर परिवार की ओर से छ: सवामणी हरे चारे हेतु भेंट की गई। इस दौरान सुखदेव जिन्दल विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि रहे। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष हरबंस नारंग, पूर्व शाखा अध्यक्ष हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय समूहगान संयोजक रमेश जींदगर, अशोक गुप्ता, महिला प्रमुख सविता बंसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा, उपाध्यक्ष मित्रसेन गर्ग सपरिवार, विनोद गर्ग, सहकोषाध्यक्ष भगवान दास बंसल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मदन गोयल, प्रकल्प सह-प्रमुख एस.पी. ग्रोवर, पूर्व सचिव सूर्यप्रकाश ,पूर्व शाखा अध्यक्ष व पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष इन्द्र गोयल, श्री देवीलाल गऊशाला से प्रदीप गुप्ता, रवीश गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में परिषद परिवार की ओर से सभी गौसेवकों को साधुवाद दिया गया।