सतीश बंसल सिरसा 29 जून :
डबवाली में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी डबवाली शहर के पदाधिकारियों की एक बैठक डबवाली में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डबवाली हल्का अध्यक्ष कुलदीप सिंह व संगठन मंत्री मलकीत सिंह ने संयुक्त रूप से की जबकि बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार व जिला महासचिव ताराचन्द फौजी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में डबवाली में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई जिसके तहत ईमानदार व साफ छवि युक्त 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सर्वजीत सिंह सरां को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समिति में सुभाष असीजा, जगदीश खुर्मी, सतीश सैन, विजय कुमार, रमेश बांसल, महेन्द्र सिंह, गोपाल बांसल को सदस्य मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने कहा कि समिति ईमानदार और साफ छवि के प्रत्याशियों के चयन करेगी ताकि डबवाली स्थानीय निकाय के चुनावों के दिल्ली मॉडल पर आधारित स्कूल, होस्पिटल, बिजली, पानी जैसी आम आदमी की मूलभूत समस्याओं को राजनीति का आधार बना कर आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी, तथा ईमानदार व समाजसेवी लोगों को राजनीति में लाने का काम करेगी। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष दर्शन कौर भी उपस्थित थी।