Friday, January 10

राहुल भारद्वाज:, सहारनपुर:

कोविड वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाए- प्रभारी मंत्री

सहारनपुर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन बेहतर होती जा रही है। ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नये केस इकाई में आ रहे हैं, तो कई जनपदों में नये केस नहीं मिल रहे। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन ओ0पी0डी0 में मरीजों का इलाज किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए दवाब न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी जरूरी इंतजाम अभी से पूरे कर लिये जाए तथा कोविड वैक्सीनेशन को अभियान चला कर पूरा किया जाए।

सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 03 लाख सैम्पल टैस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 99 प्रतिशत के आस-पास हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 44 लाख 36 हजार 119 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। जो देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण की पहली डोज प्राप्त कर चुके लोगों की संख्या 02 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जबकि 39 लाख 11 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 50 लाख 81 हजार युवाओं को वैक्सीन कवर मिल चुका है। इस तरह अब तक 02 करोड़ 42 लाख 57 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीन के लिए आपके प्रयास ऐसे हो कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटे नहीं।कृषि मंत्री ने कहा कि मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के नियंत्रण से हम सभी को यह समझना होगा कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। इसलिए कोरोना को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक, उप जिलाधिकारी, बेहट,दीप्ति देव, डा0 कपिल देव और डा0 नवदीप गुप्ता सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।