राहुल भारद्वाज:, सहारनपुर:
सहारनपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी।
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगस्टर के अभियुक्तों की नियमानुसार संपत्ति जब्तीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह एवं एसपी देहात अतुल शर्मा व क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेहट एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा आज थाना मिर्जापुर के गैंगस्टर शाहबाज़ उर्फ शहज़ाद द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने की कार्रवाई की गयी।
सहारनपुर पुलिस द्वारा मात्र 2 दिन के अंदर आज अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने की दिशा में दूसरी बड़ी कार्यवाई सम्पन्न की गई। शातिर गोकश शहवाज उर्फ शहजाद पुत्र अफजाल निवासी मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित रियायशी मकान जिसकी कीमत करीब 9 लाख को कुर्क कर लिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशों के क्रम में शातिर अपराधियों के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाई उनकी कमर टूटने तक लगातार जारी रहेगी।