Sunday, January 19

सतीश बंसल सिरसा, 22 जून:
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को भी प्रचार वाहन ने शहर के चौंक व गलियों में जाकर आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया। प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में हिसार रोड़, फ्रेंड्स कॉलोनी, खेरपुर, हुड्डïा कॉलोनी, गुरुनानक नगर, कंगनपुर रोड़, बस स्टेंड सहित बाजार एरिया में पहुंच कर प्रचार-प्रसार किया और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
प्रचार वाहन द्वारा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि की लगातार पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा हिदायतों व दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 की पालना का आह्वïान किया जा रहा है।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए बचाव उपायों को अपनाने के साथ-साथ लगातार सजग व जागरूक रहने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकती है। इसलिए जिला के नागरिक संक्रमण से बचाव के नियमों के प्रति गंभीरता बरतें और दृढ़ता से इनकी अनुपालना करें। मॉस्क, हाथ धोने, उचित दूरी, भीड़ भाड़ से बचने आदि उपायों को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं जाने बारे प्रचार किया जा रहा है।